नई दिल्ली,12 दिसंबर(मिहिर यादव)
गत दिनों राजधानी के हिन्दी भवन में जापान, टोक्यो स्थित अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक संस्था “हिन्दी की गूंज” व हिंदी कल्चरल सेंटर द्वारा पुस्तक लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अथिति डॉ आशीष कंधवे,संपादक गगनाचंल पत्रिका,अध्यक्ष पद्मश्री डा० सुनील जोगी (सुप्रसिद्ध कवि व साहित्यिकार),विशिष्ट अतिथि श्री अनिल जोशी, श्री प्रेम भारद्वाज, श्री राहुल देव व डॉ नवीन चंद्र लोहानी थे । कार्यक्रम में सानिध्य श्री इंद्रजीत शर्मा हिंदी प्रेमी व समाजसेवी का रहा।
कार्यक्रम में दिल्ली की सहित्यकारा श्रीमती कामना मिश्रा जी को “विश्व हिन्दी गौरव सम्मान” से हिन्दी सांस्कृतिक केन्द्र जापान के सौजन्य से सम्मानित किया गया।
संस्था की संस्थापिका व अध्यक्षा आ० श्रीमती रमा शर्मा जी द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में नार्वे के वरिष्ठ साहित्यकार श्री सुरेश चन्द्र शुक्ल जी, मास्को(रूस) की कवयित्री व आर जे सुश्री श्वेता सिंह,उमा जी व तूलिका सेठ आदि अनेकों विद्वान उपस्थित थे। सरस्वती वंदना श्रीमती वंदना कुंवर रायजादा जी जो कि सुप्रसिद्ध स्वर्गीय कवि डा०कुंअर बेचैन जी की सुपुत्री हैं ने अपने मधुर कंठ से प्रस्तुत की तथा कार्यक्रम का सफल संचालन विनोद पांडेय जी ने किया।इस कार्यक्रम में बहुत से विद्वानों को सम्मानित किया गया।