रेवाड़ी,13 दिसंबर(अनिल राव)
शहर के अंबेडकर चौक पर शराब तस्कर द्वारा अवैध रूप से कब्जा की गई करोड़ों की संपत्ति को आज प्रशासन द्वारा ध्वस्त कर दिया गया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट एक्शन संजीव कुमार की अगुवाई में जब प्रशासन द्वारा पहुंचा तो शराब तस्करों द्वारा स्वयं ही अपने बिल्डिंग को तोड़ दिया गया।इस दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात था।आपको बता दें शहर में पिछले करीब 2 माह में यह दूसरी ऐसी कार्रवाई है,जब अवैध रूप से कब्जा की गई संपत्ति पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही की गई।शराब माफिया द्वारा करीब डेढ़ सौ गज जमीन को अवैध रूप से कब्जाया गया था, जिसे आज प्रशासन द्वारा कब्जा मुक्त करवाया गया।