राजीव यादव एडवोकेट बने महेंद्रगढ़ बार के प्रधान

महेंद्रगढ़,16दिसंबर(शैलेन्द्र सिंह)
पिछले कई दिनों से चर्चा में चल रहे बार एसोसिएशन,महेंद्रगढ़ के चुनाव आज संपन्न हुए। चुनाव अधिकारी दलबीर सिंह शेखावत एडवोकेट वआलोक खैरवाल एडवोकेट ने बताया कि प्रधान पद पर राजीव यादव एडवोकेट,उप प्रधान पद पर नरसिंह यादव एडवोकेट,सचिव के पद पर सुबोध शर्मा एडवोकेट व संयुक्त सचिव के पद पर प्रदीप कुमार एडवोकेट को विजयी घोषित किए गया।गौरतलब है कि कोषाध्यक्ष पद हेतु पहले ही राहुल यादव एडवोकेट को निर्विरोध चुन लिया गया था।
उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि प्रधान पद के लिए कुल 222 वोट डाले गए जिनमें से राजीव यादव एडवोकेट को 121व श्रीमती सुजाता शेखावत एडवोकेट को 77 व मुकेश बागोतिया एडवोकेट को 24 वोट मिले।राजीव यादव एडवोकेट को 44 वोट से विजई घोषित किया गया।
सचिव पद के लिए 222 वोट पड़े जिसमें 1 वोट रद्द हो गया।इसमें सुबोध शर्मा एडवोकेट को 127 वोट व सत्यवीर बुडानिया को 94 वोट प्राप्त हुए।सुबोध शर्मा एडवोकेट को 33 वोट से विजई घोषित किया गया।
संयुक्त सचिव के लिए 222 वोट पड़े जिसमें 1 वोट रद्द हो गया।प्रदीप कुमार एडवोकेट को 116 वोट व ज्योति अग्रवाल एडवोकेट को 105 वोट मिले।जिसमें प्रदीप कुमार एडवोकेट11 वोट से विजय हुए।
श्री दलबीर शेखावत एडवोकेट व श्री आलोक खैरवाल ने पूरी चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष व शांति पूर्वक संपन्न करवाया।उन्होंने आज अपने संदेश में कहा कि अब चुनाव संपन्न हो गए हैं,सभी पदाधिकारी व अधिवक्ता साथी बार एसोसिएशन के वकीलों के कल्याण के लिए मिलकर कार्य करेंगे। उन्होंने सभी विजेता पदाधिकारियों को बधाई दी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top