Home हरियाणा नवीन यादव एडवोकेट बने गुरुग्राम बार प्रधान रचा इतिहास

नवीन यादव एडवोकेट बने गुरुग्राम बार प्रधान रचा इतिहास

0
257

गुरुग्राम,16दिसंबर(रेहान यादव)
गत कई दिनों से सर गर्मियों में चल रहे बार एसोसिएशन गुरुग्राम के चुनाव आज संपन्न हुए। देश की सबसे चर्चित सिटी गुरुग्राम में आज बार एसोसिएशन के चुनाव में नवीन यादव एडवोकेट ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
उन्होंने 867 वोटों से जीत कर इतिहास रच दिया। उनकी जीत पर हरियाणा यादव महासभा के कार्यकारी प्रधान रमेश राव पायलट एडवोकेट व हरियाणा यादव महासभा के प्रदेश महासचिव शैलेंद्र सिंह एडवोकेट ने बधाई दी। रमेश राव पायलट एडवोकेट ने कहा कि हम उनसे यह उम्मीद करते हैं कि वे बार एसोसिएशन गुरुग्राम की तरक्की के लिए कार्य करेंगे।उनकी जीत पर आज बार एसोसिएशन में ही नहीं गुरुग्राम शहर में जश्न का माहौल है।ढोल नगाड़ो और फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया जा रहा है और लोग खुशी में नाच रहे हैं झूम रहे हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here