नई दिल्ली,19दिसंबर(मिहिर यादव)
1 राहुल के सवालों पर एस जयशंकर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- चीन के खिलाफ LAC पर अब तक की सबसे बड़ी तैनाती।
2 विदेश मंत्री ने कहा, चीन मुद्दे को लेकर भारत सरकार गंभीर है और राहुल गांधी का दावा विश्वसनीय नहीं है। दरअसल, हाल ही में राहुल गांधी ने कहा था कि भारत-चीन सीमा पर मौजूदा हालात बहुत गंभीर हैं। हाल में जो हुआ, वह एक सिर्फ झड़प नहीं थी, बल्कि चीन पूर्ण युद्ध की तैयारी कर रहा है।
3 ‘कांग्रेस नेता सेना को हतोत्साहित कर रहे’, चीन के मुद्दे पर हंगामे को लेकर बोले पीयूष गोयल।
4 तवांग झड़प पर विपक्ष ने राज्यसभा से किया वॉकआउट, खरगे बोले- ‘चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा किया, अगर इस बात पर चर्चा नही करेगें, तो किस बात पर करेगें।
5 तवांग के मुद्दे पर राज्यसभा में जबरदस्त हंगामा, विपक्षी नेताओं ने किया वॉकआउट।
6 राहुल की यात्रा का 103वां दिन, अलवर में एंट्री, महिलाओं-बच्चों से मिले राहुल; राजस्थान में आज पहली बड़ी सभा, खड़गे भी आएंगे।
7 इंफोसिस के संस्थापक नारायणमूर्ति बोले- भारत की वास्तविकता भ्रष्टाचार और गंदी सड़कें, प्रदुषण युवा इसे बदलें।
8 ‘1984 के सिख विरोधी दंगों में मेरे खिलाफ कोई FIR नहीं, भारत जोड़ो यात्रा में होंगे शामिल’, बोले जगदीश टाइटलर।
9 रामलीला मैदान में किसानों ने सरकार के सामने पेश की मांगें, कृषि राज्य मंत्री ने दिया भरोसा।
10 भारतीय किसान संघ ने मांग की है कि बढ़ती महंगाई के कारण किसान कर्जदार हो रहा है, इसलिए किसानों के हित में मांगें मानी जाएं। भारतीय किसान संघ की मांग है कि किसानों को लागत आधारित लाभकारी मूल्य की गारंटी सहित खेती में उपयोग होने वाले सामानों पर लगने वाली जीएसटी हटाने के साथ-साथ किसान सम्मान निधि में मिलने वाली रकम को बढ़ाया जाए।
11 माता सीता का जीवन तलाकशुदा जैसा, धरती में समाना आत्महत्या; क्या बोल गए शिवराज के मंत्री।
12 माता सीता पर विवादित बयान देने वाले मंत्री मोहन यादव की सफाई, ‘मेरे बयान को गलत तरीके से प्रसारित किया गया।
13 देश में 2023 में होगी वंदे मेट्रो ट्रेन और पहली स्वदेशी हाइड्रोजन ट्रेन की शुरुआत।
14 सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात का कार्यक्रम रद्द।
15 कर्नाटक विधानसभा में सावरकर की तस्वीर पर बवाल, कांग्रेस ने सदन से वॉक आउट किया, भाजपा ने पूछा- क्या दाउद की तस्वीर लगाएं?
16 दलाई लामा बोले- चीन लौटने का सवाल ही नहीं, कहा- मुझे भारत पसंद; तवांग मठ के संत बोले- चीन ध्यान रखे ये 1962 नहीं, 2022 है।
17 सप्ताह के पहले दिन के कारोबार में शेयर बाजार में जोरदार उछाल, सेंसेक्स- निफ्टी हरे निशान पर कर रहा है कारोबार।
18 विश्व कप जीतने के बाद मेसी ने किया डांस, टीम का हौसला बढ़ाने ड्रेसिंग रूम पहुंचे फ्रांस के राष्ट्रपति।