अयोध्या,20दिसंबर(ब्यूरो)।
अयोध्या के संत जगतगुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि फिल्म पठान में हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत किया गया है। शाहरुख खान व दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान को लेकर देश में विवाद जारी है।
संत महाराज ने कहा कि देश में किसी भी सिनेमाघर में फिल्म पठान लगी तो उस सिनेमा घर को ही जला दिया जाएगा। अब साधु संत सनातन धर्म का विरोध करने वालों का वध करने के लिए तैयार हैं।अगर इस फिल्म को नहीं रोका गया तो इन जिहादियों का वध हमारे हाथों ही होगा।
उन्होंने कहा कि हम हिंदू धर्म के लोगों से अपील करते हैं जिस भी सिनेमाघर में यह फिल्म लगे उसे फूक दो।उन्होंने शाहरुख खान का पोस्टर भी जलाया।
उन्होंने आगे कहा कि इस फिल्म में भगवा रंग का अपमान किया गया है। आज मैंने शाहरुख खान का पोस्टर जलाया है।मैं उस जिहादी को ढूंढ रहा हूं,अगर वह मुझे मिल गया तो मैं उसे जिंदा जला दूंगा।उन्होंने कहा कि इस फिल्म का पूरे देश में बायकॉट होना चाहिए।