Monday, December 23, 2024
Homeखेलदेश-विदेश की ताज़ा खबरें

देश-विदेश की ताज़ा खबरें

नई दिल्ली,23दिसंबर(मिहिर यादव)
♨️मुख्य समाचार

◼️प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने देश में कोविड स्थिति की समीक्षा के लिए उच्‍चस्‍तरीय बैठक की अध्‍यक्षता की।

◼️सरकार, देश में नए वैरिएंट की आशंका कम करने के लिए हवाई अड्डों पर विदेशी यात्रियों की रैंडम जांच करेगी।

◼️सरकार ने कहा – रोजगार मेलों के माध्‍यम से विभिन्न मंत्रालयों में लगभग एक लाख 47 हजार नियुक्तियां की गईं।

◼️संसद ने तमिलनाडू के नारीकोरावन और कुरीविक्‍कारन समुदायों तथा कर्नाटक के बेट्ट कुरूबा समुदाय को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने संबंधी विधेयक पारित किया।

◼️खेलो इंडिया योजना में 21 खेलों के लिए 2 हजार 841 खिलाडियों का चयन किया गया।

    राष्ट्रीय

◼️भारत ने श्रीलंका को 125 महिन्‍द्रा एसयूवीएस कार उपलब्‍ध कराईं।

◼️लखनऊ में सशस्‍त्र सेना के लिए आधुनिक कमान अस्‍पताल के निर्माण को मंजूरी-रक्षा मंत्री।

◼️देश में इस्‍पात उत्‍पादन बढ़ाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में निवेश पर ध्‍यान देने की ज़रुरत : इस्‍पात और ग्रामीण विकास राज्‍य मंत्री।

◼️इस वर्ष 31 जुलाई तक ईएसआईसी के चिकित्‍सा संस्‍थानों में कुल दो हजार 414 पद रिक्‍त।

◼️सरकार ने कहा – देश के दस करोड़ 75 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों के घरों में नल से जलापूर्ति।

    अंतरराष्ट्रीय

◼️नेपाल के नवनिर्वाचित सांसदों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।

◼️महिलाओं के विश्‍वविद्यालयों में प्रवेश पर प्रतिबंध के विरोध में काबुल में कुछ महिलाओं ने प्रदर्शन किया।

◼️अमरीका यूक्रेन को अपनी महत्‍वपूर्ण पेट्रियोट मिसाइल रक्षा प्रणाली प्रदान करेगा।

¥ खेल जगत ¥

◼️IND vs BAN 2nd Test Day 1: उमेश-अश्विन ने बांग्लादेश को 227 रन पर समेटा, टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट खोए 19 रन बनाए।

∆राज्य समाचार∆

◼️बिहार में भाजपा, वामपंथी दलों समेत सभी विपक्षी दलों ने जहरीली शराब दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों को मुआवजा देने की मांग की।

◼️मणिपुर में नोनी जिले में स्‍कूली बस उलटने से 7 छात्रों की मौत, चालीस से अधिक घायल।

◼️महाराष्ट्र सरकार ने किसी भी सरकारी स्कूल को बंद करने की कोई अधिसूचना जारी नहीं की : महाराष्ट्र शिक्षा मंत्री।

◼️केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवादी तंत्र पूरी तरह समाप्त कर दिया जाएगा : उपराज्यपाल मनोज सिन्हा।

◼️प्रदेश के सभी स्कूल माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड से मान्‍यता प्राप्‍त करने के लिए आवेदन दें : पुद्दुचेरी शिक्षा विभाग।

    व्यापार जगत

◼️बम्‍बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक,निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ।

◼️क्रिप्टो करेंसी देश की वित्तीय स्थिरता और व्यापक आर्थिक हितों के लिए भारी जोखिम है: शक्तिकांत दास।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments