महेंद्रगढ़,23दिसंबर(कुणाल सिंह)
हर घर फौजी,घर-घर फौजी मुहिम के माध्यम डोर टू डोर प्रोग्राम के तहत आज बलवान फौजी जी ने हल्के के कई गांवों का दौरा किया।
इस दौरान उन्हें सुरजनवास गांव ने बहुत प्यार,मान-सम्मान व इज्जत दी।इस पूरे मुहीम में गावँ में उनके साथ श्री रोशन लाल जी और अविनाश भाई रहे।उनका बलवान फौजी ने धन्यवाद किया और सुरजनवास गांव का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया। गावँ वालों ने कहा कि फ़ौजी ने इलाके में तहलका मचा दिया है।
फ़ौजी जी ने इलाके के लोगों से अपील की है की आगामी विधानसभा क्षेत्र में सच्चे,ईमानदार, इलाके का विकास करने वाले, पैसे के पीछे ना भागने वाले व इलाके के लिए लड़ने वाले व्यक्ति को वोट दें।और मैं आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आपसे अपने लिए वोट मांगने आया हूं। मैं बिना किसी लालच के आपकी दिल से ,आत्मा से व शरीर से मदद करूंगा। तथा इलाके के लिए अपनी जान लगा दूंगा।
उन्होंने नारा दिया
हर घर फौजी,घर-घर फौजी।