ढाका,24 दिसंबर(ब्यूरो)।
भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन खेल समाप्त होने पर भारत को जीत के लिए 100 रन की आवश्यकता है और भारत के पास 6 विकेट बचे हुए हैं।
शनिवार को जब विराट कोहली आउट हो गए तो बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने खूब जश्न मनाया।इसके बाद कोहली बांग्लादेशी खिलाड़ी से भीड़ गए। बांग्लादेश के सीनियर खिलाड़ी और कप्तान शाकिब अल हसन ने बीच-बचाव किया इसके बाद मामला शांत हुआ। इस घटना का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।