24,दिसंबर, नई दिल्ली(ब्यूरो)।
राष्ट्रीय राजधानी सहित उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में पंजाब, हरियाणा, उत्तर-पश्चिम राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार में सुबह घने से बहुत घने कोहरे के साथ शीत लहर की स्थिति देखी गई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार सुबह यह चेतावनी दी है।
आईएमडी के अनुसार, दिल्लीवासी शनिवार को सुबह घने कोहरे के साथ आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहे और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में तापमान 6 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। गौरतलब है कि कोहरे के कारण और खराब विजिबिलिटी के कारण शुक्रवार को 21 ट्रेनें कथित तौर पर कुछ घंटों की देरी से चल रही हैं।
कोहरे के कारण देरी से चल रही हैं कई ट्रेनें
देश के उत्तरी हिस्से के कई राज्यों में शुक्रवार सुबह भी घना कोहरा छाया है। दिल्ली से लेकर बिहार-यूपी तक इन दिनों सुबह कोहरे की मोटी चादर से लिपटी रहती है। कोहरे से विजिबिलिटी कम होने से यातायात पर भी प्रभाव पड़ता है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले अगले कुछ दिनों तक कोहरे की स्थिति ऐसी ही बनी रहेगी। यूपी में चलने वाली रोडवेज बसों को 12 बजे रात के बाद नहीं चलाने का फैसला लिया गया है।
कई घंटों की देरी से चल रही है ये ट्रेनें
सीपीआरओ उत्तर रेलवे के अनुसार, दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल 3 घंटे की देरी से चल रही है; पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 1:45 घंटे; गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस 1:30 घंटे तक; मालदा टून-दिल्ली जं. फरक्का एक्सप्रेस 3 घंटे, बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल 3 घंटे; आनंद विहार 3 घंटे; अयोध्या-दिल्ली एक्सप्रेस 4 घंटे; राजगीर-नई दिल्ली 3:30 घंटे तक; रक्सौल-आनंद विहार सद्भावना 4 घंटे तक; प्रतापगढ़-दिल्ली एक्सप्रेस 2 घंटे; लखनऊ-नई दिल्ली एक्सप्रेस 1:30 बजे तक; लखनऊ-नई दिल्ली मेल 1:30 घंटे तक; मुजफ्फरपुर-आनंद विहार 2:00 घंटे तक; दौलतपुर चौक-दिल्ली एक्सप्रेस 1:30 घंटे तक; कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र 3 घंटे; जबलपुर-निजामुद्दीन 2 घंटे; अंबेडकर नगर-जम्मू तवी 1:45 घंटे तक; चेन्नई-नई दिल्ली 2 घंटे; अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस 2:30 घंटे तक; देहरादून-कटरा एक्सप्रेस दोपहर 1.30 बजे।