फरीदाबाद,25 दिसंबर(न्यूज हरियाणा)
तुलसी पूजन दिवस के अवसर पर सृष्टि गुलाटी द्वारा विद्यालय में किया गया अनोखा कार्य।
आज फरीदाबाद के डी.सी.मॉडल.सीनियर.सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 9 फरीदाबाद हरियाणा में नन्ही सृष्टि गुलाटी द्वारा तुलसी पूजन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सृष्टि गुलाटी द्वारा विद्यालय प्रांगण में अपने विद्यालय की प्रधानाचार्या, उपप्रधानाचार्या, शिक्षकों, मालियों, गार्ड आदि सभी को 101 तुलसी माता जी के पौधे वितरित किए गए। इस अवसर पर प्रधानाचार्या ज्योति गुप्ता, उपप्रधानाचार्या आस्था गुप्ता, पवन गुप्ता, माता प्रिया गुलाटी, पिता प्रवीन गुलाटी, मनीषा, संगीता, राहुल आदि सभी साथीगण उपस्थित रहे। प्रधानाचार्या ज्योति गुप्ता ने कहा कि प्रथम बार विद्यालय में इस तरह का आयोजन किया गया। इसके लिए हम सृष्टि के माता पिता का आभार प्रकट करते हैं जो उन्होंने अपनी बेटी को इस प्रकार के संस्कार दिए। हम सभी को मिलकर तुलसी पूजन दिवस मानना चाहिए। 101 तुलसी जी के पौधे वितरण करने के साथ ही सृष्टि का पर्यावरण के क्षेत्र में योगदान रहा। अपने चंचल अंदाज में नन्ही सृष्टि ने कहा कि हम सभी को ओर बच्चो को तुलसी माता जी की सेवा करनी चाहिए। उनकी पूजा करनी चाहिए। जल चढ़ाना चाहिए। सभी ने कहा कि हम सभी ने बस साथ दिया है लेकिन सही और सम्पूर्ण कार्य इस बेटी ने किया हैं। सृष्टि गुलाटी द्वारा अपने विद्यालय में हर बार कोई ना कोई नया ओर अनोखा कार्य किया जाता रहा है तुलसी पूजन दिवस के अवसर पर 101 तुलसी जी के पौधे वितरण करना एक नेक ओर धार्मिक कार्य है। हर घर मे तुलसी जी का वास हो। पर्यावरण के क्षेत्र में भी तुलसी जी का पोधा अभूतपूर्व उपयोगी होता हैं। सृष्टि गुलाटी द्वारा प्रथम बार तुलसी पूजन दिवस किया गया।