कानपुर,25दिसंबर(न्यूज हरियाणा)।
एक सब इंस्पेक्टर द्वारा कथित रूप से एक महिला के साथ दुर्व्यवहार का एक वीडियो वायरल हो रहा है। मामले को गंभीरता से संज्ञान में लिया गया। महिला द्वारा की जा रही मारपीट को रोकने के लिए दरोगा ने महिला का हाथ पकड़ा था। आगे की कार्रवाई जारी है. यह जानकारी पुलिस आयुक्त बी.पी. जोगदंड ने दी.
एक और मामले में ASP रामपुर ने बताया कि थाना पटवाई के सोहना से हमे सूचना मिली की एक पादरी गांव के कुछ अनुसूचित जाति के लोगों को इकट्ठा करके धर्मांतरण करने का प्रलोभन दे रहा है। तहरीर के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पादरी को गिरफ़्तार कर लिया गया है, इन्हे जेल भेजा जाएगा।
वही अन्य मामले में SSP मथुरा ने बताया कि 2 दिन पूहले बांके बिहारी मंदिर में की घटना में अभियोग पंजीकृत किया गया। मंदिर प्रशासन के तरफ से सभी दोषी सुरक्षाकर्मी को हटा दिया गया है। गार्डस् को लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। हम ध्यान रख रहे हैं कि किसी की धार्मिक भावना आहत ना हो।