Monday, December 23, 2024
Homeराजनीतिजजपा का जिलास्तरीय बूथ योध्दा कार्यक्रम आयोजित

जजपा का जिलास्तरीय बूथ योध्दा कार्यक्रम आयोजित

रोहतक,26 दिसम्बर(न्यूज हरियाणा)।
जननायक जनता पार्टी ने युवा संगठन एवं बूथ स्तर पर एक बूथ एक यूथ की मजबूती पर बल देते हुए जिला रोहतक की जिलास्तरीय बूथ योध्दा कार्यक्रम का आयोजन किया।  कार्यक्रम में पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सांगवान, रोहतक जिले के बूथ योद्धा प्रोग्राम के प्रभारी रब्बू पंवार, मनजीत बेरवाल,युवा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सांगवान, युवा प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल ढूल और साथ मे जिलाध्यक्ष रोहतक दलबीर भराण, हल्का किलोई प्रधान संदीप हुड्डा, रोहतक शहरी प्रधान राजेश सैनी सहित तमाम वरिष्ठ नेताओं ने युवा बूथ योध्दा को फील्ड से लेकर सोशल प्लेटफार्म तक पार्टी की सक्रियता बढ़ाने के मूल मंत्र दिए।

हरियाणा प्रदेश मे मजबूत संगठन है तो जेजेपी का युवा संगठन है- रविंद्र सांगवान

युवा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सांगवान ने कहा कि आज युवाओं ने मिटिंग मे इतनी भारी संख्या मे उपस्तिथि दर्ज कराकर साबित कर दिया कि जेजेपी का कार्यकर्ता मजबूत कार्यकर्ता है। उन्होंने कहा हल्का स्तरीय बूथ योध्दा की मिटींग ली जाए। आज हरियाणा प्रदेश मे मजबूत संगठन है तो जेजेपी का युवा संगठन है। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने महिलाओं के लिए पंचायती राज मे 50 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था कर महिला सशक्तिकरण पर बल दिया। युवाओं और बेरोजगारों के लिए निरंतर काम कर रहे है। जिला रोहतक युवा इकाई हर बूथ पर मजबूत युवा बूथ योध्दा बनाए और आने वाले 2 महीने मे रोहतक जिले के हर हल्के के बूथ पर बूथ योध्दा बनाने का काम करे यह हर युवा हल्का प्रधान की जिम्मेदारी है। युवा साथियों को साथ लेकर दुष्यंत चौटाला एवं रोहतक जिले को मजबूत करने का काम करे। उन्होंने कहा रोहतक जिला चौ. देवीलाल की कर्मभूमि है युवा की जिम्मेदारी है हर बूथ को मजबूत कर चौ. देवीलाल की कर्मभूमि को मजबूत करने का काम करे।

जजपा दुष्यंत चौटाला के पास किसी भी पार्टी से मजबूत युवा संगठन है- रब्बू पंवार

रब्बू पंवार ने कहा कि एक बूथ एक यूथ कार्यक्रम को जरूरी बताते हुए कहा कि पार्टी द्वारा युवा इकाई को मजबूत करने के लिए समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। रब्बू  पंवार ने कहा कि वे समय समय पर पार्टी के रोहतक जिले के युवा जिला प्रधान के साथ चारों हल्को के प्रधानो के साथ समीक्षा बैठक करेंगे और युवा संगठन बारे अपडेट लेंगे। उन्होंने युवा जिला प्रधान को निर्देश देते हुए कहा कि वे जिले के सभी हल्का प्रधानो के साथ बैठक का आयोजन करें और युवा संगठन विस्तार सहित तमाम विषयों पर रिपोर्ट तैयार करे। जजपा के, दुष्यंत चौटाला के पास मजबूत युवा शक्ति है, युवाओं ने भिवानी रैली को कामयाब बनाने मे महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी पदाधिकारी  प्रचार-प्रसार पर भी पूरा फोकस करें। उन्होंने कहा कि फील्ड पर घर-घर जाकर नए साथियों को पार्टी की नीतियों से अवगत करवा कर उन्हें साथ जोड़ें और एक बूथ एक यूथ कार्यक्रम को मजबूती के साथ करके हर बूथ पर मजबूत योध्दा बनाने का काम करे।रब्बू पंवार ने कहा कि अब सोशल मीडिया जमाना का है और सोशल प्लेटफॉर्म पर पार्टी की नीतियों, सरकार के कार्यों के प्रचार-प्रसार को बढ़ाएं।

जिला प्रधान रोहतक जे पी भाली ने रोहतक जिले के बूथ योद्धा प्रोग्राम के प्रभारी रब्बू पंवार, मनजीत बेरवाल,युवा के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सांगवान, युवा प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल ढूल  जिलाध्यक्ष रोहतक दलबीर भराण  को दिया आश्वासन
जिला प्रधान रोहतक जे पी भाली ने युवा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सांगवान, रोहतक जिले के बूथ योद्धा प्रोग्राम के प्रभारी रब्बू पंवार, मनजीत बेरवाल, युवा प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल ढूल जिलाध्यक्ष रोहतक दलबीर भराण को रोहतक जिले की जिलास्तरीय कार्यक्रम मे भारी संख्या मे युवा कार्यकर्ताओं की उपस्थित मे यह आश्वासन दिया कि एक बूथ एक यूथ कार्यक्रम को मजबूती के साथ किया जाएगा और चारो हल्को मे हर बूथ पर एक मजबूत बूथ योध्दा बनाने का काम किया जाएगा।

गाँव गाँव जाकर हर बूथ को मजबूत करने का काम करेंगे- मनजीत बेरवाल
मनजीत बेरवाल ने कहा कि गाँव गाँव मे जाकर हर बूथ पर जायजा लेंगे और हर बूथ को मजबूत करने का काम करेंगे। युवा हर बूथ को मजबूत करने का काम करे। आने वाला समय आपका होगा जेजेपी का दुष्यंत चौटाला का होगा।

युवा पार्टी की रीढ़ की हड्डी होते है- अनिल ढुल
युवा प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल ढूल ने कहा कि युवा पार्टी की रीढ़ की हड्डी होते है और युवा ही बूथ को मजबूत कर सकते है। इसलिए युवा इकाई की यह जिम्मेदारी बनती है कि हर बूथ को मजबूत कर पार्टी को मजबूत करने का काम करे।

युवा इकाई पार्टी की सबसे मजबूत इकाई होती है- दलबीर भराण
जिलाध्यक्ष रोहतक दलबीर भराण ने कहा कि युवा मजबूत होता है। मै युवा टीम को विश्वास दिलाता हूँ कि टीम को जहाँ मेरी जरूरत होगी मै उनके साथ खड़ा रहुंगा। भिवानी रैली की कामयाबी मे युवाओं के योगदान के लिए उनका धन्यवाद किया।  उन्होंने कहा कि इसी तरह आने वाले लोकसभा एवं विधानसभा की तैयारियों मे अभी से जुट जाएं और जेजेपी, दुष्यंत चौटाला के हाथ मजबूत करने का काम करे। एक बूथ एक यूथ प्रोग्राम मे बढ चढकर भाग ले।

प्रवक्ता जिला रोहतक एडवोकेट अजय कुमार इंदौरा ने बताया कि निम्नलिखित किलोई हल्का अध्यक्ष डॉ संदीप हुडा,रोहतक हल्का अध्यक्ष राजेश सैनी,युवा जिला अध्यक्ष जेपी भाली,अमरजीत देशवाल,वाइस चेयरमैन राजेंद्र बाल्मिकी,युवा प्रदेश सचिव आशीष अहलावत,वेद भाली,रामबिलाश बनियानी,सोनू निगाना,प्रवीण लांबा,जितेंद्र सिरस्वाल,धर्मेंद्र सैनी, सितेंद्र,दीपक पहलवान, अरुण,आजाद देशवाल,अमित सिंधु,देवेंद्र खर्क,बलजीत कटेसरा,सोनू सुनारिया, पप्पू बुधवार,योगेश खुंडिया,सोनू जांगड़ा, बंटी, दर्वेश,सत्यवान, चिंटु शर्मा,अशोक,शमशेर,मनीष,टोनी,अनिल खरकड़ा,जसल,कृष्ण,चंदू,प्रदीप फोगाट,मंजीत देशवाल,सुमित गुप्ता, पवन,संदीप, सुन्दर भाली,रवि,अनुज, जगदीश किराड़ आदि मोजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments