Tuesday, December 17, 2024
Homeहरियाणाआप प्रवक्ता एडवोकेट एसएन यादव बने कार्यक्रमअध्यक्ष

आप प्रवक्ता एडवोकेट एसएन यादव बने कार्यक्रमअध्यक्ष

कनीना,27 दिसम्बर(न्यूज हरियाणा)।
गत दिवस गावँ ककराला के एक निजी स्कूल में दैनिक भास्कर द्वारा आम आदमी पार्टी प्रवक्ता सत्यनारायण यादव एडवोकेट की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में पुलिस उपकप्तान कनीना भी अतिथि के रूप में उपस्थित थे। भास्कर द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन नवनिर्वाचित सरपंचों, पुलिस ऑफिसर ,एनसीसी कैंडिडेट और सामाजिक कार्यकर्ता आदि को सम्मानित करने के लिए किया गया था।
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी प्रवक्ता सत्यनारायण यादव एडवोकेट व पुलिस उप कप्तान ने सभी को अपने हाथों से सम्मानित किया।

मेहमानों को सम्मानित करते एडवोकेट सत्यनारायण यादव


श्री यादव ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि हम सभी को नेक नियत और ईमानदारी से कार्य करना चाहिए।जितने भी नए सरपंच चुनकर आए हैं हम उनका स्वागत करते हैं। और उनसे उम्मीद करते हैं कि वह निष्पक्ष रूप से अपने गांव के विकास के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि समाचार पत्र देश के नागरिकों को जागरूक करते हैं और पल-पल की खबरें उन तक पहुंचाते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से भी कहा कि अनुशासन व ईमानदारी से अपनी पढ़ाई करें और अपने परिवार प्रदेश व देश के विकास में सहयोग दें और कामयाब हो।इस कार्यक्रम में समाचार पत्रों के संपादक, अध्यापक और विद्यार्थियों के साथ साथ सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments