Monday, December 23, 2024
Homeखेलबीसीसीआई की बड़ी घोषणा हार्दिक पांड्या टी20 के कप्तान और रोहित शर्मा...

बीसीसीआई की बड़ी घोषणा हार्दिक पांड्या टी20 के कप्तान और रोहित शर्मा वनडे टीम के कप्तान।

नई दिल्ली,29दिसंबर(न्यूज हरियाणा)।
श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. बीसीसीआई द्वारा मंगलवार देर रात को इसका ऐलान किया गया है. हार्दिक पंड्या को टी-20 सीरीज के लिए टीम की कमान सौंपी गई है, जबकि वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ही टीम की कमान संभालेंगे. टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को आराम दिया गया है.

हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार आपको बता दें कि बांग्लादेश दौरे के बाद टीम इंडिया के सीनियर प्लेयर्स को टी-20 सीरीज में आराम दिया गया है. कप्तान रोहित शर्मा अभी अंगूठे की चोट से नहीं उबरे हैं, ऐसे में वह सीधा वनडे सीरीज में वापसी करेंगे. इसके अलावा विराट कोहली को ब्रेक मिला है, जबकि केएल राहुल ने भी शादी के लिए ब्रेक लिया है.
टी-20 टीम में कुछ चौंकाने वाले फैसले भी देखने को मिले हैं, जहां सूर्यकुमार यादव को उनके प्रदर्शन का इनाम मिला है और वह उप-कप्तान नियुक्त किए गए हैं. जबकि शिवम मावी, मुकेश कुमार को टीम इंडिया में जगह मिली है. रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की बात करें तो सभी सीनियर खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा है, क्योंकि टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी में जुटी है. लेकिन यहां सबसे बड़ी खबर यही है कि टीम इंडिया ने ऋषभ पंत को एक बार फिर मौका नहीं दिया है. वनडे टीम से उनकी छुट्टी हो गई है और अब एक बार फिर कुलचा यानी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी पर भरोसा जताया जा रहा है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments