Monday, December 23, 2024
Homeक्राइमक्रिकेटर ऋषभ पंत की कार एक्सीडेंट,बार-बार कट चुके हैं चालान।

क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार एक्सीडेंट,बार-बार कट चुके हैं चालान।

रुड़की,30दिसंबर(न्यूज हरियाणा)।
भारत के दिग्गज क्रिकेटर ऋषभ पंत अपने घर मां से मिलने के लिए निकले थे, इसी दौरान वे सड़क हादसे के शिकार हो गए. हादसे में पंत को गंभीर चोटें आई है. वहीं उनकी गाड़ी जलकर खाक हो गई है. हालांकि, ये हादसा झपकी आने की वजह से हुआ है. हादसे के वक्त गाड़ी काफी रफ्तार में थी. वहीं इससे पहले भी तेज रफ्तार को लेकर पंत का २ बार चालान कटा जा चुका है.
जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश पुलिस यातायात निदेशालय की ओर से ऋषभ पंत को चालान की राशि जमा करने के लिए नोटिस भी भेजे जा चुके हैं. ऋषभ पंत ने मर्सिडीज कार (DL10CN1717) से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया था. ओवर स्पीड में दौड़ती कार रोड पर लगे कैमरों में कैद हो गई थी. इसको लेकर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत पंत के नाम 2000 रुपए का चालान भेजा गया, जो कि आज भी पेंडिंग है.
इसके अलावा, क्रिकेटर की इसी कार ने फिर से गति सीमा का उल्लंघन किया था. फिर दोबारा कार पंत को 2000 रुपए की जुर्माना राशि भरने का नोटिस भेजा गया. यूपी सरकार के परिवहन विभाग के अनुसार वाहन मालिक की ओर से फिलहाल दोनों ही चालानों की जुर्माना राशि जमा नहीं कराई गई है.
बता दें कि टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दिल्ली से चलकर रूड़की स्थित अपने घर जा रहे थे. वह गाड़ी को खुद ड्राइव कर रहे थे. इसी दौरान शुक्रवार सुबह करीब 5:30 बजे पंत को कार चलाते समय नींद की झपकी आ गई और कार अनिंयत्रियत होकर डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह एक्सीडेंट रूड़की के पास मोहम्मदपुर जाट पर हुआ. ऋषभ पंत हादसे के बाद विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर निकले. इसमें स्थानीय लोगों ने उनकी मदद की. इसके बाद कार में भीषण आग लग गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments