तुर्की,30दिसंबर(एजेंसियां)।। एजेंसियों से मिली जानकारी के अनुसार तुर्की के पश्चिमी प्रांत आयदिन में एक रेस्तरां में हुए विस्फोट में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए, प्रांतीय गवर्नर ने यह जानकारी दी। गवर्नर हुसैन अक्सोय ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि धमाका तब हुआ जब आयदिन के नाजिली जिले के रेस्तरां में कर्मचारी रसोई में खाली गैस सिलेंडर बदल रहे थे।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, न्याय मंत्री बेकिर बोजदाग ने कहा कि विस्फोट की जांच शुरू कर दी गई है और एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। डेमिरोरेन न्यूज एजेंसी ने बताया कि विस्फोट में जान गंवाने वालों में चार महिलाएं थीं और तीन बच्चे है। डेमिरोरेन की रिपोर्ट में कहा गया है कि अग्निशामकों, स्वास्थ्य कर्मियों और पुलिस को घटनास्थल पर भेजा गया, विस्फोट के कारण लगी आग को बुझा दिया गया।