Monday, December 23, 2024
Homeनॉलेज#जनवरी(January)

#जनवरी(January)

प्रस्तुति:- #शैलेन्द्रसिंहशैली
जनवरी (January) के बारे में जानकारी:-
* Georgian Calendar के अनुसार साल का पहला महीना जनवरी का होता है
* वर्तमान समय में एक वर्ष में 365 दिन (Leap Year में 366 दिन) होते हैं, लेकिन 700 ईसा पूर्व साल में केवल 304 दिन ही हुआ करते थे क्‍योंंकि उस समय जनवरी और फरवरी Georgian Calendar में शामिल नहीं थे
* English Calendar के अनुसार साल का पहला माह January है, और इसमें 31 दिन होते है
* 1865 में ही 1st January को नया साल मनाने की शुरूआत हुई थी
* January माह ही एक ऐसा माह है, जिसमें पूरे विश्व में मौसम ठंडा होता है
* जनवरी महीने का नाम दरवाजो और गेट के यूनानी देवता जेनस (Janus) के नाम पर है
* जेनस जो बाद में जाकर जेनुअरी (January) बना, जिसे हिन्दी में जनवरी कहा जाता है
* यूनानी मान्यता के अनुसार उनके देवता जेनस के दो चेहरे हैं एक चेहरे से वह पीछे, तो दूसरे चेहरे से वह आगे की ओर देखते है
* इसी तरह जनवरी महिना भी एक ओर पिछले साल की तरफ तो दूसरी ओर नए साल की तरफ देखता है
* United Kingdom का सबसे ठंडा महीना जनवरी ही होता है
* ऐसा भी माना जाता है, कि साल का यही एक महीना होता है जिसमें विश्व में सबसे ज्यादा तलाक (Divorce) के केस बनते हैं
* January भारत के लिए भी महत्‍वपूूर्ण माह है, क्योंकि इसी महीने की 26 January को Republic Day आता है
* Anglo-Saxons लोग January महीने को ‘Wulf Month’ कहकर बुलाते थे, क्‍योंकि भेड़िये सर्दियों की वजह से अपना भोजन खोजने के लिए शहरी क्षेत्रोंं में आ जाया करते थे
* January में उतरी भाग में सर्दी का वक्‍त होता है, इसलिए इस माह को Cold-Season भी कहते है
* January 1920 का माह इतिहास में एक उल्लेखनीय स्‍थान है, क्योंकि 10 January को League of Nations (राष्‍ट्र-संग) की शुरुआत हुई थी
* ब्रिटेन में हुए एक शोध के अनुसार जनवरी माह में लोग सबसे ज्यादा झूठ बोलते हैं
● जनवरी माह के महत्वपूर्ण दिवस
* 1 जनवरी
> नया साल
> आर्मी कोर मेडिकल स्थापना दिवस
> राष्ट्रीय विज्ञान कांग्रेस स्थापना दिवस
> वैश्विक परिवार दिवस
* 4 जनवरी
> लुइस ब्रेन दिवस
* 8 जनवरी
> अफ्रीकी राष्‍ट्रीय कांग्रेस स्‍थापना दिवस
* 9 जनवरी
> प्रवासी भारतीय दिवस
* 10 जनवरी
> विश्व हिंदी दिवस
> विश्व हास्य दिवस
* 11 जनवरी
> एयर डिफेंस आर्टिलरी दिवस
* 12 जनवरी
> युवा दिवस
> स्‍वामी विवेकानन्‍द का जन्‍म दिवस
* 15 जनवरी
> थल सेना दिवस (भारत)
* 20 जनवरी
> अरूणाचल प्रदेश्‍ा स्‍थापना दिवस
* 21 जनवरी
> मेघालय दिवस
> मणिपुर दिवस
> त्रि‍पुरा दिवस
* 23 जनवरी
> प्रेम दिवस
> सुभाषचन्‍द्र बोस का जन्‍म दिवस
> कुष्‍ठ निवारण अभियान दिवस
* 24 जनवरी
> उत्तर प्रदेश दिवस
> राष्ट्रीय बालिका दिवस
* 25 जनवरी
> भारत पर्यटक दिवस
> राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस
> हिमाचल प्रदेश स्‍थापना दिवस
* 26 जनवरी
> गणतंत्र दिवस (भारत)
> अंतर्राष्‍ट्रीय सीमा शुल्‍क दिवस
* 29 जनवरी
> राष्‍ट्रीय प्रेस दिवस
* 30 जनवरी
> शहीद दिवस
> कुष्ठ रोग निवारण दिवस (भारतीय)
> सर्वोदय दिवस।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments