महेंद्रगढ़,2जनवरी(सुशील शर्मा)।
आज भारत विकास परिषद महेंद्रगढ़ शाखा की महिलाओं द्वारा पाठशाला स्कूल में उपस्थित 40 बच्चों को कॉपी किताबें व खाने का सामान वितरित किया गया तथा वहां उपस्थित स्टाफ को शाल व दुशाला उड़ा कर सम्मानित किया गया। बच्चों को विवेकानंद जी के बारे में उनके आदर्शों के बारे में तथा परिषद के कार्य संपर्क सहयोग संस्कार सेवा और समर्पण इनके बारे में जानकारी दी तथा समय-समय पर पाठशाला स्कूल में पूर्ण रूप से सहयोग करने का परिषद की महिलाओं द्वारा आश्वासन दिया गया। इस कार्यक्रम में महिला संयोजिका रीना बंटी, उप-महिला संयोजिका मंजू दीवान, प्रांतीय महिला संयोजिका उमा खुराना, अर्चना मेहता, सोनिया जिंदल, इंदिरा नंगलिया, सविता खेड़ी व सुनैना अग्रवाल उपस्थित रही।