सुपरहिट फिल्म डायरेक्टर राजामौली बनाएंगे सच्ची घटना पर फिल्म

चेन्नई,1जनवरी(न्यूज हरियाणा)
साउथ फिल्मों के सुपरहिट डायरेक्ट एस एस राजामौली और महेश बाबू  साथ में एक फिल्म पर काम कर रहे हैं।फिल्म का नाम अभी तय नहीं है, लेकिन यह एक सच्ची घटना पर आधारित होगी। जिसकी कहानी राजामौली के पिता केवी विजेंद्र प्रसाद खुद लिखने वाले हैं।इस फिल्म की शूटिंग इसी साल शुरू होगी।इस अनटाइटल फिल्म को फ्रेंचाइजी के रूप में आगे बढ़ाया जाएगा।
रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स इस फिल्म के लिए यश की KGF और अल्लू अर्जुन की Pushpa की तरह ट्रिक अपनाएँगे।यह उन मूवी के सीन्स या एक्शन सीक्वेंस की कॉपी नहीं करेंगे, बल्कि वे इन दोनों मूवीज की तरह इसका भी सीक्वल बनाएंगे।एक इंटरव्यू के दौरान विजेंद्र ने कहा कि इस फिल्म का सीक्वल हर हाल में बनेगा।उन्होंने ये भी कहा कि फिल्म के सीक्वल में स्टोरी बदलेगी लेकिन लीड रोल में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

राजमौली की सारी फिल्में हिट
बता दें कि राजामौली  साउथ के एक ऐसे डायरेक्टर हैं, जिन्होंने अपने करियर में करीब 12 फिल्मों को डायरेक्ट किया और इनमें से एक भी फ्लॉप नहीं हुई।उनकी फिल्म RRR देश में नहीं विदेशों में भी छा गई। फिल्म को ऑस्कर के लिए नॉमिनेशन किया गया है।साथ ही फिल्म के गाने नाटु नाटु.. को बेस्ट डांस सॉन्ग में नॉमिनेट किया गया है।हालांकि अभी ऑस्कर नॉमिनेशन की फाइनल लिस्ट आना बाकी है, जो 12 जनवरी तक आ सकती है।इसके बाद इस फिल्म से लोगों को बड़ी उम्मीद है। अब देखना यह है की फिल्म की शूटिंग कब शुरू होती है और कब इसकी झलक सामने आती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top