Monday, December 23, 2024
Homeक्राइमदामाद के प्यार में सास रफूचक्कर, परिवार परेशान

दामाद के प्यार में सास रफूचक्कर, परिवार परेशान

जयपुर,3जनवरी(न्यूज हरियाणा)।
आपने कई लव स्टोरियों के बारे में सुना और देखा भी होगा। लेकिन, आज हम आपको जिस लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहा हैं वो काफी अजीबोगरीब है। जी हां…यह लव स्टोरी राजस्थान के सिरोही जिले से सामने आई हैं, जो सोशल मीडिया से लेकर मीडिया तक की सुर्खियों में आ गई है। यहां एक 40 वर्षीय महिला का दिल अपने दामाद पर आ गया और दोनों के बीच प्यार हो गया।

लाज-शर्म, चार बच्चों और अपने पोते-पोतियों की जिम्मेदारी छोड़कर सास अपने 27 साल के दामाद के साथ फरार हो गई। बता दें कि सास को भगाने वाले दामाद के भी तीन बच्चे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपनी सास को भगाने से पहले दामाद ने ससुर को जमकर शराब पिलाई थी। ससुर के नशे में धुत होने के बाद सास और दामाद घर से भाग निकले। वहीं, जब ससुर को होश आया तो वह अपना पत्नी और दामदा के बारे में सुनकर बेहोश हो गया।

यह मामला राजस्थान के सिरोही जिले के अनादरा थाना क्षेत्र के सियांकारा गांव का है। गांव निवासी रमेश जोगी ने अनादरा पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस रिपोर्ट में पुलिस को बताया कि उसकी बेटी की शादी नारायण पुत्र रूपा जोगी निवासी मामावली के साथ हुई थी। शादी के बाद उसकी लड़की और जमाई नारायण उसके घर आते जाते रहते थे। 30 दिसंबर 2022 को नारायण सियाकरा आया हुआ था। उसी दौरान ससुर रमेशR और दामाद नारायण दोनों ने शराब पार्टी भी की, उसी शराब पार्टी का फायदा उठाकर दामाद अपनी सास को लेकर फरार हो गया। महिला के पति ने बताया कि 30 दिसंबर की शाम 4 बजे उसकी नींद खुली तो नारायण और उसकी पत्नी घर से गायब थे। दोनों को इधर-उधर काफी तलाश किया गया, लेकिन दोनों वहां से भाग चुके थे। रमेश ने दामाद पर आरोप लगया है कि उसकी पत्नी को उसका जमाई बहला-फुसलाकर भगाकर लेकर गया है।

रमेश की शिकायत पर अनादरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में थानाध्यक्ष बलभद्र सिंह ने बताया कि रमेश की पत्नी दामाद के साथ 30 दिसंबर को गायब हुई थी, जिसके बारे में रमेश ने 1 जनवरी को पुलिस से शिकायत की है। केज दर्ज कर लिया गया है पुलिस की टीम उसकी पत्नी और दामाद की तलाश कर रही है। बता दें, फरार हुई महिला तीन बेटी और एक बेटे की मां है। सभी की शादियां भी हो चुकी हैं। वहीं, दामाद नारायण के भी तीन बच्चे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments