फरीदाबाद,2जनवरी(न्यूज हरियाणा)।
— सृष्टि को मिला साल 2023 का पहला सम्मान।
— एस्कॉर्ट्स-कुबोटा कंपनी में किया गया नए साल का स्वागत कार्यक्रम।
नगर में एस्कॉर्ट्स-कुबोटा द्वारा आयोजित किए गए नए साल के स्वागत कार्यक्रम में फरीदाबाद की प्रतिभाशाली बेटी सृष्टि गुलाटी को सम्मानित किया गया। प्रथम बार इस तरह के किसी कार्यक्रम में नंन्ही बेटी को सम्मानित गया। नए साल का आगमन भी सृष्टि के सम्मान के साथ प्रारंभ हुआ। गौरतलब है कि एस्कॉर्ट्स-कुबोटा कंपनी हर साल अपने कर्मचारियों के लिए नए साल के अवसर पर सम्मानित करने का कार्यक्रम का आयोजन करते हैं साथ ही कवि सम्मेलन का आयोजन होता है। फरीदाबाद की सृष्टि गुलाटी को सम्मानित करते हुए सभी गर्व महसूस कर रहे थे। नए साल के आगमन के साथ ही सृष्टि के सम्मान का सिलसिला भी शुरु हो गया। इस कार्यक्रम में सृष्टि गुलाटी को उसकी असाधारण उपलब्धि, अनोखी सेवा ओर वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए सम्मानित किया गया।
इस सम्मारोह मे सम्मानित होने वाली सृष्टि सबसे कम उम्र की बेटी भी बनी। सृष्टि गुलाटी द्वारा समय समय पर सेवा के कई कार्य किए जाते रहे हैं। जैसे रक्तदान के प्रीति जागरूक करना, सफाई के बारे में जागरूक करना, पोधे वितरण करना, पर्यावरण ओर जल सरंक्षण के प्रति जागरूक करना। इस अवसर पर मैनेजर सूरज ठाकुर, एस्कॉर्ट यूनियन प्रधान त्रिलोक सिंह, यूनियन लीडर सतीश वाधवा, गुरमीत सिंह, प्रदीप राणा सहित आदि कई गणमान्य अतिथियों, कर्मचारियों, उनके पारिवारिक सदस्य उपस्थित रहे। सृष्टि गुलाटी ने कहा कि हम सब अच्छे काम करे। सब अच्छा होता हैं। सृष्टि को सम्मान स्वरूप प्रमाण पत्र व कैश प्राइज देकर सम्मानित किया गया।