नई दिल्ली,4जनवरी(मिहर यादव)।
04 जनवरी 2023 के मुख्य सामाचार
चीन ने अपने यहां से जाने वाले यात्रियों पर पाबंदियां लगाने वाले देशों को चेताया
पश्चिम बंगाल में लगातार दूसरे दिन वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, टूटे शीशे
महाराष्ट्र के भिवंडी में प्रदर्शन के दौरान लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, 17 लोग गिरफ्तार
सिनेमा हाल निजी संपत्ति, मालिकों को बाहरी खान-पान पर रोक लगाने का अधिकार, लेकिन फ्री देना होगा साफ पानी : सुप्रीम कोर्ट
अखिलेश ने जिस सपा नेता से जेल में की थी मुलाकात, योगी सरकार में उसकी 237 करोड़ की संपत्ति कुर्क की
कंझावला केस: एक्सीडेंट से पहले ही हुआ था पीड़िता का सहेली संग झगड़ा, सामने आया नया CCTV फुटेज
बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक 16-17 जनवरी को, जेपी नड्डा के कार्यकाल विस्तार पर लग सकती है मुहर
LAC पर तनातनी के बीच बड़ी तैयारी, 300 स्पेशल व्हीकल्स खरीदेगी सेना
त्रिपुरा के पूर्व सीएम बिप्लब देब के पुस्तैनी घर पर हमला, लगाई आग
पीएम मोदी की किंग चार्ल्स से टेलीफोनिक वार्ता: जलवायु से लेकर उर्जा तक के मुद्दों पर हुई दोनों की चर्चा
कूनो के लिए लाए जाएंगे साउथ अफ्रीका से 12 चीते, छह महीना से यहां आने का कर रहे थे वेट
जम्मू-कश्मीर में पिछले साल पहुंचे 22 लाख सैलानी, गृह मंत्रालय ने कहा- अब वहां पथराव की घटना नहीं होती
मोदी सरकार ने बंद की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, अब सिर्फ 5 किलो ही मिलेगा राशन: कांग्रेस
झारखंड सरकार सम्मेद शिखरजी को धार्मिक पर्यटन स्थल घोषित करने को तैयार, कहा- आस्था का रखा जाएगा पूरा ख्याल
मध्य प्रदेश ठंड के बीच सरकार के कलेक्टरों को निर्देश, पांच डिग्री से कम तापमान हो तो बंद कर दें स्कूल
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का फालो वाहन बस की टक्कर से दुर्घटनाग्रस्त, तीन पुलिसकर्मी घायल
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर माउंट आबू पहुंची, ब्रह्माकुमारी संस्थान में सम्मेलन का किया उद्घाटन
उसरी चट्टी केस में मुख्तार का गवाह कोर्ट में पलटा, तौकीर ने आरोपी बृजेश सिंह को पहचानने से किया मना
ओडिशा पुलिस ने कहा जगतसिंहपुर जिले के पारादीप बंदरगाह पर एक रूसी नागरिक का शव मिला है.इससे पहले दो रूसी नागरिक मृत मिले.
IND vs SL: नए साल का आगाज जीत के साथ, भारत ने पहले T20 में श्रीलंका को 2 रन से हराया।