मालदा,4जनवरी(एजेंसियां)।
पश्चिम बंगाल के मालदा में तृणमूल के उप प्रमुख अफजल मोमिन की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. इसको देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. मामला मोथा बाड़ी थाने का है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अफजल कैलाशजी ब्लॉक के रथ बाड़ी ग्राम पंचायत का उप प्रधान था. यहां पिछले कई दिनों से कुछ युवक डीजे बजाते हुए गांव से निकल रहे थे. साथ ही हंगामा और डांस करते थे. इससे गांव वाले को परेशानी का सामना करना पड़ता था. इसी दौरान मंगलवार की सुबह भी कुछ युवक डीजे बजाते हुए गांव से निकले. गांव वालों के मना करने पर उन्होंने डीजे बजाना बंद कर दिया. इसके बाद कई युवक उसी रात फिर से गांव में डीजे लेकर पहुंच गए. गांव वालों ने फिर युवकों को डीजे बजाने से रोकना चाहा.
इस दौरान उन लोगों की गांव वालों के साथ झड़प हो गई. इसी दौरान अफजल मोमिन की कुछ युवकों ने जबरदस्त पिटाई कर दी, जिससे उनकी मौत हो गई. आनन-फानन में लोगों ने अफजल को अस्पताल ले गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद से गांव में तनाव का माहौल हो गया है. इसको देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने अभी तक कुल 14 लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं, पश्चिम बंगाल में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. अब मालदा में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव हुआ है. जानकारी के मुताबिक, वंदे भारत ने कुछ दिन पहले ही अपनी यात्रा शुरू की है. अब सोमवार को न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा आने के दौरान मालदा स्टेशन के पास किसी ने ट्रेन पर पत्थरबाजी कर दी.