Tuesday, December 17, 2024
Homeक्राइमदो अफसरों की गोली मारकर हत्या

दो अफसरों की गोली मारकर हत्या

पाकिस्तान। पंजाब प्रांत के खानेवाल में मंगलवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने आतंकवाद रोधी विभाग (काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट) के दो अफसरों की गोली मारकर हत्या कर दी. प्रांतीय पुलिस ने बताया कि लाहौर से करीब 375 किलोमीटर दूर खानेवाल में दोपहर को भोजन के लिए एक रेस्तरां में रुके उप निदेशक नवीद सादिक और निरीक्षक नासिर अब्बास पर दो आतंकवादियों ने गोलियां दाग दीं, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आतंकवादी बाइक से फरार हो गए.

वहीं आतंकी हमले के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री चौधरी परवेज इलाही ने पुलिस महानिरीक्षक को आतंकवादियों की गिरफ्तारी के लिए शुरू किए गए अभियान की निगरानी करने का आदेश दिया है. उन्होंने आतंक की लहर से निपटने के लिए पंजाब पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने के भी निर्देश दिए.

प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने पिछले साल नवंबर में सरकार के साथ अनिश्चितकालीन संघर्ष विराम की समाप्ति की घोषणा की थी, जिसके बाद पाकिस्तान में आतंकवाद में तेजी देखी गई है.आतंकवादी समूह ने अपने लड़ाकों को देश भर में हमले करने का आदेश जारी किया है. पिछले महीने बन्नू में खैबर पख्तूनख्वा आतंक रोधी विभाग (सीटीडी) परिसर में तीन दिनों तक पुलिस अधिकारियों को बंधक बनाया गया था. इसके बाद पाकिस्तानी सेना के कमांडो ने उनको छुड़ाने के लिए अभियान चलाया और 25 तालिबानी आतंकवादियों को मार गिराया था.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments