सिलीगुड़ी,5जनवरी(ब्यूरो)।
पश्चिम बंगाल से भी दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड जैसा जघन्य मामला सामने आया है. पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में एक पति ने अवैध संबंध के शक में अपनी पत्नी की हत्या कर दी और उसके शव के टुकड़े कर उसे महानंदा नदी में बहा दिया. पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका के शव की तलाश की जा रही है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक दार्जिलिंग जिले के सिलीगुड़ी की रहने वाली रेणुका खातून कई दिन से लापता थी. परिजनों ने दिसंबर महीने के आखिरी हफ्ते में रेणुका की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. सिलीगुड़ी पुलिस ने रेणुका खातून की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की गंभीरता के साथ तहकीकात शुरू की.
जांच के दौरान सिलीगुड़ी पुलिस के शक की सुई लापता रेणुका के पति मोहम्मद अंसारुल की ओर मुड़ गई. पुलिस की पूछताछ में वह बयान बदलता रहा. सिलीगुड़ी पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तब वह टूट गया और सारी सच्चाई बता दी. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अंसारुल ने पूछताछ के दौरान ये कबूल कर लिया है कि रेणुका की उसने हत्या कर दी है.
पुलिस के मुताबिक अंसारुल को शक था कि रेणुका का किसी और शख्स के साथ अफेयर है. इसी शक के आधार पर उसने रेणुका को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. अंसारुल ने 24 दिसंबर को ही रेणुका की हत्या कर दी और उसके शव के दो टुकड़े कर उसे महानंदा नदी में बहा दिए. पुलिस, रेणुका के शव की तलाश में जुटी हुई है. रेणुका के शव की तलाश के लिए पुलिस गोताखोरों की भी मदद ले रही है. बताया जाता है कि रेणुका के परिजन सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर 43, दादाभाई कॉलोनी में रहते हैं. जब उससे किसी भी तरीके से संपर्क नहीं हो पा रहा था और अंसारुल भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका तब परिजनों ने रेणुका की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.