आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां युवती पर एक सिरफिरे आशिक ने टॉयलेट क्लीनर से अटैक कर दिया. जिसके बाद घटना स्थल पर हड़कंप मच गया है. फिलहाल मामले में पुलिस ने आरोपी युवक पर गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है. दरअसल, पूरा मामला जिले के थाना सदर क्षेत्र का है.
बताया जा रहा है कि युवती ने सिरफिरे आशिक से बात करने पर मना कर दिया. बात करने से मना करने पर आरोपी ने युवती पर टॉयलेट क्लीनर से अटैक कर दिया. घटना के बाद पुलिस ने युवती को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा. जानकारी के मुताबिक स्कूटर सवार सिरफिरे आशिक ने युवती को रोककर उसके चेहरे पर टॉयलेट क्लीनर फेंक दिया. सिरफिरे आशिक का नाम सौरभ शर्मा बताया जा रहा है. मामले में पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.