Monday, December 23, 2024
Homeक्राइमहोटल में हमला कई ब्लॉक समिति सदस्य घायल

होटल में हमला कई ब्लॉक समिति सदस्य घायल

रेवाड़ी,5जनवरी(न्यूज़ हरियाणा)।
राज्य में हाल ही में पंचायत चुनाव हुए थे. पंचायत चुनाव के बाद अब सूबे में ब्लॉक समिति चेयरमैन और वाइस चैयरमैन जैसे पदों को लेकर रस्साकशी चल रही है. नवनिर्वाचित पंचायत सदस्यों को अपने-अपने पाले में करने के लिए हर संभावित प्रत्याशी हर तरह के दांव-पेंच आजमा रहे हैं. संभावित उम्मीदवार जोर आजमाइश करने के साथ ही एक-एक वोट सहेजकर रखने भी कोशिश कर रहे हैं. हरियाणा के रेवाड़ी जिले के कुछ पंचायत सदस्यों का एक दल सियासी नूरा-कुश्ती के बीच राजस्थान के नीमराणा में है. राजस्थान के नीमराणा के एक होटल में ठहरे हरियाणा के पंचायत सदस्यों के दल पर गुरुवार को कुछ बदमाशों में हमला बोल दिया. इस घटना में कई पंचायत सदस्य घायल हो गए हैं. घटना की वजह चुनावी बताई जा रही है.जानकारी के मुताबिक ब्लॉक समिति चेयरमैन पद के एक संभावित उम्मीदवार ने राजस्थान के नीमराणा स्थित एक होटल में कुछ पंचायत सदस्यों को ठहराया था. इस बात की भनक किसी तरह एक अन्य संभावित उम्मीदवार को लग गई. फिर क्या था. दूसरे उम्मीदवार के खेमे के लोग होटल में ठहरे पंचायत सदस्यों को मुक्त कराने के लिए पहुंच गए. बावल समिति के चेयरमैन चुनाव को लेकर एक पक्ष ने कुछ पंचायत सदस्यों को होटल में ठहराया है. दूसरा गुट इन्हें होटल से निकाल अपने साथ ले जाने पहुंचा था. दोनों गुटों के लोग देखते ही देखते भिड़ गए और दोनों ही तरफ से मारपीट शुरू हो गई. राजस्थान के नीमराणा का होटल हरियाणा की सियासी वर्चस्व की लड़ाई के कारण अखाड़े में तब्दील हो गया. बताया जाता है कि इस घटना में नीमराणा के होटल में रुके हरियाणा के कई पंचायत सदस्य घायल हुए हैं जिनका उपचार चल रहा है. सूचना पाकर नीमराणा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. नीमराणा पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. घटना में कई गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई. कई वाहनों के शीशे टूट गए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments