मेहंदीपुर बालाजी में मिली युवती की सड़ी-गली लाश का पता चला,किसकी थी लाश

बरेली,9जनवरी(ब्यूरो)।
बरेली से लापता एक 20 साल की छात्रा की राजस्थान में हत्या कर दी गई। उसका शव थाना मेंहदीपुर बालाजी की धर्मशाला में मिला है। उसके लापता होने के संबंध में कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है। पुलिस ने उसके परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।
हत्या के आरोप में एक पुरुष और महिला को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। शोभी देवल (20 साल) बरेली के नवाबान मोहल्ले की रहने वाली थी। वह बरेली कॉलेज में बीए की पढ़ाई करती थी। वह जब एक साल की थी। तभी उसकी मां की मौत हो गई थी। बाद में पिता की भी डेथ हो गई। पैरेंट्स की मौत के बाद वह बरेली में अपनी मौसी आइना देवल के यहां रहती थी। वह 31 दिसंबर को अपनी मौसी से किसी बात पर नाराज होकर रात में कही चली गई। 2 जनवरी को रामू देवल की पत्नी आइना देवल ने पुलिस को सूचना दी थी कि शोभी देवल 31 दिसंबर से घर नहीं आई है। उन्होंने अनहोनी की आशंका जताई थी। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर शोभी की तलाश शुरू कर दी।
डीआईजी बरेली अखिलेश चौरसिया ने कोतवाली के इंस्पेक्टर को छात्रा की बरामदगी के निर्देश दिए थे। बरेली पुलिस ने नंबर ट्रेस किया तो राजस्थान में भरतपुर के पास उसकी लोकेशन मिली। रात में मेंहदीपुर बालाजी थाने से आइना देवल के मोबाइल पर कॉल आई। बताया कि शोभी का शव मेंहदीपुर थाना क्षेत्र में मुलखराज धर्मशाला के कमरे में मिला है। पुलिस के अनुसार शोभी 2 जनवरी को एक महिला और एक पुरुष के साथ राजस्थान पहुंची थी। वहां किराये पर कमरा लिया गया। 3 जनवरी को महिला और पुरुष कमरा बंद करके चले गए। कमरे से बदबू आई तो पड़ोसी ने पुलिस को सूचना दी। कमरा का दरवाजा तोड़कर देखा गया तो अंदर उसका शव पड़ा था। वह सड़ रहा था। पुलिस का अंदेशा है कि 2 जनवरी को गला दबाकर शोभी की कमरे में हत्या कर दी गई। उसके गले पर हाथ के निशान भी मिले हैं। DIG /एसएसपी अखिलेश चौरसिया के मुताबिक छात्रा नाराज होकर घर छोड़कर चली गई थी। बरेली में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस ने जब उसकी लोकेशन ट्रेस की तो पता चला कि वह भरतपुर में है। जांच में आया कि छात्रा ट्रेन से भरतपुर पहुंची थी। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
न्यूज़ हरियाणा ने यह खबर लगाई थी कि महँदीपुरबाला जी की धर्मशाला में एक अनजान युवती की लाश मिली है,अब उसका पता चल गया है कि वह लाश किसकी थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top