किसी भी पात्र व्यक्ति का राशन कार्ड नहीं कटेगा-ओपी सिहाग

पंचकूला,9 जनवरी(न्यूज हरियाणा)।
जननायक जनता पार्टी जिला पंचकूला के शहरी जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग ने कहा कि जननायक जनता पार्टी के संज्ञान में आया है कि जिला पंचकूला में बहुत से गरीब लोगों के राशनकार्ड परिवार पहचान पत्र में परिवार की गलत ढंग से दिखाई गई आमदनी को आधार बनाकर काटे जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त इसी आधार पर अति पिछड़े व बहुत ही गरीब लोगों के पीले रंग के राशनकार्ड भी नहीं बनाये जा रहे हैं। इस बाबत आज जे जे पी पंचकूला द्वारा उपायुक्त पंचकूला महाबीर कौशिक को एक ज्ञापन सौंपा गया।
जेजेपी जिला अध्यक्ष ने उपायुक्त पंचकुला से कहा कि जो गरीब लोग हैं, दिहाड़ीदार है, रिक्शा चालक हैं, रेहड़ी फड़ी लगाकर, घर घर से कुड़ा उठाकर,लोगों के घरों में काम करके, मजदूरी करके या कोई अन्य छोटा मोटा काम करके अपनी गुजर बशर कर रहे हैं, उनको जिला प्रशासन की इस लापरवाही की वज़ह से भूखों मरने की नौबत आ जायेगी, क्योंकि जिन गरीबजनों के पीले राशनकार्ड कट रहे हैं उनको सरकार द्वारा जो सुविधाए मिलती हैं, रियायती दरों पर जो राशन मिलता है वो मिलना बंद हो जाएगा । इस अवसर पर नगर निगम पंचकूला वार्ड नंबर 9 के पार्षद राजेश निषाद ने कहा कि जो गरीब लोग पीले राशनकार्ड पाने के पात्र हैं उनकी परिवार पहचान पत्रों में गलत तरीके से एक लाख अस्सी हजार से ज्यादा वार्षिक आमदनी दिखाने से वो भी अपने हकों से वंचित हो जायेगे । ज्ञापन में जजपा नेताओ ने उपायुक्त को बताया कि पंचकूला के वार्ड नंबर 9 सहित सभी कालोनियों व जिले के गांवों में बहुत ज्यादा गरीब लोगों के राशनकार्ड कटने व पात्र लोगों के राशनकार्ड न बनने की शिकायतें मिल रही है, जिसकी वज़ह से गरीब लोगों में बहुत ज्यादा रोष है।

जे जे पी शहरी जिला अध्यक्ष सिहाग ने उपायुक्त पंचकूला से अनुरोध किया कि जिला पंचकूला में जिन गरीब लोगों के परिवार पहचान पत्रों में गलत तरीके से ज्यादा वार्षिक आमदनी दिखाई गई है उसको दुरस्त करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जाए, जिन लोगों के राशनकार्ड सरकार द्वारा दिए गए मापदण्ड के अनुसार आमदनी सही होने के बावजूद काट दिए गए हैं, उनके राशनकार्ड पुनः बनाये जाए ।उन्होंने कहा कि जननायक जनता पार्टी चाहती है कि जिले में किसी भी नागरिक के साथ विशेषतौर पर गरीब लोगों के साथ कोई भी नाइंसाफी न हो , प्रदेश में हर नागरिक को इज्जत से जीने का अधिकार है तथा न ही कोई भूखा पेट सोये । इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र जैन, सुरिन्दर चढा, ईश्वर सिंहमार ,हीरामन वर्मा, संत कुमार यादव, मनोज सोनी, रंजन शर्मा , संतोष कुमार के अतिरिक्त भागवति ,गोरी देवी,सत्या देवी, अशोक कुमार सहित काफी संख्या में वो लोग भी हाजिर थे जिनके राशनकार्ड कट गए हैं या बने नहीं हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top