बंदूक के बल पर रेलवे स्टेशन से 30 लोगों का अपहरण

नाइजीरिया,(एजेंसियां)।। नाइजीरिया में एक रेलवे स्टेशन से 30 नागरिकों का अपहरण करने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक नाइजीरिया के दक्षिणी ईदो राज्य में एके-47 राइफलों से लैस बंदूकधारियों ने एक ट्रेन स्टेशन से 30 से अधिक लोगों का अपहरण कर लिया है.

पुलिस प्रवक्ता चिडी नवाबुजोर ने समाचार एजेंसी शिन्हुआ को फोन के माध्यम से बताया, “पुलिस को अभी तक इग्वेबेन ट्रेन स्टेशन पर से अपहरण किए गए यात्रियों की सही संख्या का पता नहीं चल पाया है. रेलवे स्टेशन पर यात्री डेल्टा राज्य के एक शहर र्वी जाने के लिए ट्रेन का वेट कर रहे थे. तभी कुछ बंदूकधारियों ने टर्मिनल में प्रवेश करके फायरिंग शुरू कर दी थी. समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने नवाबुजोर के हवाले से कहा, “कुछ यात्री घायल भी हुए, लेकिन अपराधी घायलों को साथ नहीं ले गए.” पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि अपहरण किए गए यात्रियों को छोड़ने और बंदूकधारियों को पकड़ने के लिए पुलिस के तरफ से सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.

नाइजीरिया में पिछले साल कुछ बंदूकधारियों ने मार्च के अंत में उत्तरी नाइजीरिया में एक ट्रेन पर हमले के दौरान 2 दर्जन यात्रियों को अगवा कर लिया था. इसके बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन के मदद से अगवा 11 यात्रियों को छुड़वा लिया गया था. उस वक्त सरकार के मंत्री ने कहा था कि 11 यात्रिय़ों को बचाने के बाद भी दर्जन भर को पकड़ कर रखा है. परिवहन राज्य मंत्री गबेमिसोला सरकी ने एक बयान में कहा था कि सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है कि सभी अपहृत यात्रियों को रिहा किया जाए.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top