बिजनौर,10 जनवरी(क्राइम ब्यूरो)।
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक पति अपनी पत्नी की हत्या कर थाने पहुंचा. इस घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने पिता की तहरीर के आधार पर आरोपियों पर संबंधित धाराओं में जुर्माना लगाकर न्यायालय में पेश किया। बताया जा रहा है कि आरोपी अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। महिला ने आरोपी से दूसरी शादी की थी. मिली जानकारी के मुताबिक यह मामला सिओहरा थाना क्षेत्र के सदाफल गांव का है. जॉनी ने रविवार देर रात अपनी पत्नी प्रियंका की गला दबा कर हत्या कर दी और फिर थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सूचना मिलने पर परिजन भी वहां पहुंच गए। पिता सोमपाल की तहरीर पर आरोपी बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपी को चालान कर न्यायालय में पेश किया। प्रभारी राजीव चौधरी ने बताया है कि आरोपी जॉनी ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी की हत्या कर दी. गांववालों के मुताबिक जॉनी अपनी पत्नी प्रियंका के चरित्र पर शक करता था. जिसके लिए दोनों के बीच काफी समय से लड़ाई चल रही थी। करीब 5 साल पहले प्रियंका ने जॉनी से दूसरी शादी की थी। ग्रामीणों के मुताबिक प्रियंका की पहली शादी साल 2015 में जॉनी के बड़े भाई दीपक से हुई थी. दोनों का एक बेटा भी हुआ। लेकिन ट्रेन की चपेट में आने से दीपक की मौत हो गई। इसके बाद घरवालों ने प्रियंका की शादी जीजा जॉनी से करा दी।