युवक को किया तेजधार हथियारों से लहूलुहान

जालंधर,10 जनवरी(ब्यूरो)।

नगर के बस्ती गुजां एरिया में सोमवार देर रात नई बनाई गई गली के विवाद में दबंगों ने एक युवक पर तेजधार हथियारों से हमला कर लहूलुहान कर दिया। युवक का कसूर बस इतना था कि उसने युवकों को सीमेंट गीला होने की बात कहकर दूसरी साइड से जाने की बात कही। इस पर युवक तैश में आ गए और उस पर हमला बोल दिया। घायल युवक पवन कुमार और उसकी मां कमलजीत कौर ने बताया कि उनके घर के बाहर नई गली बनी थी। सीमेंट ताजा-ताजा डाला गया था। मोहल्ले में ही रहने वाला छांगा नामक युवक पिछले मोहल्ले में किसी के साथ लड़ाई झगड़ा करके वापस लौट रहा था। जैसे ही उनके घर के पास पहुंचा तो उसने उसका मोटरसाइकिल रोक लिया और कहा कि गली अभी बनी है।

कमेटी वालों ने किसी को भी यहां से निकलने के लिए मना किया है। इस पर छांगा बहस बाजी करने के बाद वहां से चला गया। रात को वह अपने दोस्त के साथ ढांगरां मोहल्ला (वड्डा वेहड़ा) निकला तो बस्ती गुजां में अड्डे के पास पीछे से छांगा, ओम, गोरखा उर्फ नीर, सोनू और इनके साथी आए और उस पर तलवारों से हमला कर दिया। उसके पूरे शरीर में चोटें आईं, जबकि सिर और मुंह पर कई टांके लगे हैं। उक्त युवकों से पहले भी झगड़ा हुआ था तब मामला रफा-दफा हो गया था। पुलिस को शिकायत दी है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। थाना पांच के प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही उक्त युवकों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। निवेदिता वर्मा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top