Monday, December 23, 2024
Homeखेलआज समाचार सार

आज समाचार सार

नई दिल्ली,11जनवरी(मिहिर यादव/एजेन्सियां)
रक्षा मंत्रालय ने तीन प्रस्तावों को दी मंजूरी, 4276 करोड़ से सेना-नौसेना के लिए खरीदे जाएंगे हथियार

दिल्ली में दिनदहाड़े गार्ड की गोली मारकर हत्या, ATM कैश वैन लूटकर बदमाश फरार

इंडोनेशिया में 7.6 की तीव्रता का भूकंप; कई इमारतें क्षतिग्रस्त, ऑस्ट्रेलिया में भी लगे झटके

मप्र का वैश्विक निवेशक सम्मेलन आज से होगा शुरू, वीडियो कॉन्फ्रेंस से PM मोदी करेंगे उद्घाटन

DRDO ने किया Prithvi II शॉर्ट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण

जल्द ही 10 करोड़ को पार कर जाएगी भारतीय पासपोर्ट धारकों की संख्या,…

चीन के मोहरे केपी ओली की लपलपाती जीभ पर नेपाली कांग्रेस ने रखी आग, पीएम बनने का सपना खाक!

इस्लाम को देश में कोई खतरा नहीं… भागवत बोले- मुसलमानों को छोड़ना होगा ‘हम बड़े हैं’ का भाव है

प्याज220, मुर्गा210, सरसों तेल 532 रुपए लीटर पाकिस्तान में चिकन खाना हुआ सपना! रेट लिस्ट देख चकरा जाएगा माथा

शिवसेना विवाद: शिंदे गुट की दलीलें पूरी, ठाकरे गुट को 17 तक का समय

हाईकोर्ट्स में 9 जजों की नियुक्ति का रास्ता साफ: कॉलेजियम ने किए 5 ज्यूडिशियल ऑफिसर्स, 2 एडवोकेट के नाम मंजूर

जम्मू-कश्मीर में बजेगा चुनाव का बिगुल! EC को गृह मंत्रालय की रिपोर्ट का इंतजार

पाकिस्तान : बलूचिस्तान के लोगों ने काटा बवाल, ग्वादर में मौजूद चीन के लोगों को दी चेतावनी

उत्तराखंड : अब सरकारी नौकरियों में महिलाओं को मिलेगा 30 प्रतिशत आरक्षण, राज्यपाल से मिली मंजूरी

55 यात्रियों को बस में ही छोड़कर उड़ गई फ्लाइट, DGCA ने Go First को भेजा नोटिस

IND V/S SL ODI: 100 ओवर्स में 679 रन बने, भारत ने 67 रनों दर्ज की जीत, विराट और शनाका ने जड़े यादगार शतक

रोहित शर्मा ने मैच के साथ जीता दिल, श्रीलंकाई कप्तान को ‘आउट’ होने के बाद भी बनाने दिया शतक

आप विराट की तुलना सचिन से नहीं कर सकते, उनके युग में रन बनाना कठिन था : गंभीर।


*मुख्य समाचार*

*◼️राष्ट्र के समावेशी विकास में प्रवासी भारतीय सशक्त और प्रभावी भूमिका निभा सकते हैं : राष्ट्रपति*

*◼️उत्तराखंड के जोशीमठ में जिला प्रशासन ने जमीन धंसने वाले इलाकों में राहत और बचाव कार्य तेज किये*

*◼️रक्षा अधिग्रहण परिषद ने चार हजार 276 करोड़ रुपये के प्रस्तावों को मंजूरी दी*

*◼️अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का दो दिवसीय सम्मेलन आज से जयपुर में शुरू होगा*

*◼️देश के उत्तर पश्चिमी भागों में ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी*

    *राष्ट्रीय*

*◼️प्रधानमंत्री ने परीक्षा पे चर्चा में विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी पर प्रसन्नता व्यक्त की*

*◼️केन्‍द्रीय गृहमंत्री ने दिल्‍ली के लाल किला पर जयहिन्‍द लाइट एंड साउंड शो का उद्घाटन किया*

*◼️प्रधानमंत्री ने कोच उत्पादन में नई ऊंचाइयों के लिए भारतीय रेलवे की सराहना की*

*◼️आकाशवाणी के रंग भवन सभागार में विश्व का सबसे बड़ा सर्वभाषा कवि सम्मेलन-2023 आयोजित किया गया*

*◼️36वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड शिल्‍प मेले की तैयारियां तेज हुई*

    *अंतरराष्ट्रीय*

*◼️नेपाल के नए प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने संसद में विश्वास मत हासिल किया*

*◼️नेपाल में भारतीय दूतावास में विश्व हिंदी दिवस मनाया गया*

*◼️अमरीका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में दक्षिण एशिया क्षेत्र के वरिष्ठ निदेशक और बांग्लादेश के विदेश सचिव की द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत*

*◼️सभी तरह की शैक्षिणिक एवं विविध प्रकार की ख़बरों के लिए हरियाणा ऐजुकेशनल अपडेट फेसबुक पेज ज्वाइन करें*

*◼️श्रीलंका मंत्रिमंडल ने नई बिजली दरों को मंजूरी दी*

*खेल जगत*

*◼️गुवाहाटी, पहले एकदिवसीय अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत ने श्रीलंका को 67 रन से हराया*
*◼️ओडिसा में 13 से 29 तक ओडिसा-एफआईएच पुरुष हॉकी विश्वकप होगा*

*राज्य समाचार*

*◼️कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में एनसीएमसी ने जोशीमठ में स्थिति की समीक्षा की*

*◼️उत्तराखंड में कुमाऊं रेजीमेंटल सेंटर में अग्निवीरों के पहले बैच का प्रशिक्षण शुरू*

*◼️जम्मू-कश्मीर के राजौरी में हमलावर आतंकियों का पता लगाने का तलाश अभियान जारी*

*◼️जम्मू-कश्मीर में पहली बार ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को सेल्फ लोडिंग राइफल्स उपलब्‍ध करायी गई*

*◼️डीटीसी जल्द ही दिल्ली-एनसीआर में इंटरसिटी परिचालन के लिए प्रीमियम बसें चलाएगी*

    *व्यापार जगत*

*◼️बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 60,115 पर बंद हुआ*

*ये भी पढ़ें:-*

*1* इंदौर में छठा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आज से, पीएम मोदी वर्चुअली करेंगे संबोधित,दो दिन चलने वाले इस समिट में करोड़ों के निवेश मध्य प्रदेश में आने की संभावना है। 
*2* पीएम मोदी ने भारतीय रेलवे कोच उत्पादन की प्रशंसा की, कहा- यह आत्मानिर्भर बनने के संकल्प को दर्शाता है
*3* पीएम मोदी ने रेल मंत्रालय के एक ट्वीट का जवाब देते हुए ट्वीट कर कहा कि उत्कृष्ट प्रवृत्ति, यह 130 करोड़ भारतीयों की ताकत और कौशल के साथ-साथ आत्मानिर्भर बनने के संकल्प को दर्शाता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में भारतीय रेलवे कोच उत्पादन में 91.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, यह एक उत्कृष्ट प्रवृत्ति है।
*4* भारत को विश्व में सर्वप्रथम बनाने का संकल्प हमें सिद्ध करना है: अमित शाह
*5* RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, इस्लाम को कोई खतरा नहीं, लेकिन मुसलमानों को ”हम बड़े हैं” का भाव छोड़ना होगा
*6* मोहन भागवत ने कहा कि मुसलमानों को यहां कहीं डरने की जरूरत नहीं है. एकमात्र हिन्दू समाज ऐसा है जो आक्रामक नहीं है, हमें हिंसा, लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता..यह सब बचाये रखना है.
*7* भारत की पृथ्वी-2 मिसाइल का रात्रिकालीन सफल परीक्षण, एक वार और कांप उठेगी दुश्मन की धरती
*8* भारत जोड़ो यात्रा को मिले रिस्पॉन्स से कांग्रेस गदगद, जल्द आएगा पार्ट 2,,रणनीति के तहत भारत जोड़ो यात्रा पार्ट 2 की शुरुआत इस साल के आखिरी में हो सकती है. ये यात्रा 2 अक्टूबर से गुजरात से शुरू होकर अरुणाचल प्रदेश तक जाएगी
*9* कांपेगा चीन-पाकिस्तान, और आक्रमक होगी भारत की सेना; खर्च होंगे हथियारों के लिए 4276 करोड़ रुपये
*10* बूथ कैसे हो मजबूत और लोकसभा…’, BJP के राष्ट्रीय महासचिवों का जेपी नड्डा के साथ चला 7 घंटे का मंथन
*11* कभी शिवभक्त बनते हैं तो कभी पुजारियों पर हमला बोलते हैं, वो सच में पप्पू हैं- राहुल गांधी पर निशाना साध बोले हरियाणा CM मनोहर लाल खट्टर
*12* सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच पंजाब पहुंची भारत जोड़ो यात्रा, राहुल गांधी ने टेका स्वर्ण मंदिर में माथा
*13* जोशीमठ:विरोध के चलते असुरक्षित भवनों का ध्वस्तीकरण टला, आज होगी कार्रवाई
*14* गहलोत के मंत्री अशोक चांदना के कार्यक्रम में पायलट जिंदाबाद के फिर लगे नारे,
*15* गहलोत के बजट पेशी से पहले पायलट जमाएंगे धाक,कर रहे हैं किसान सम्मेलन,क्या फिर गर्माएगी सियासत
*16* राहुल गांधी कर रहे हैं भारत जोड़ो यात्रा, इधर बंगाल में पूरी कांग्रेस ही ‘गायब’!,बंगाल चुनाव में कांग्रेस की करारी हार हुई थी और पार्टी जीरो सीट पर सिमट गई थी, जिसके बाद बड़े परिवर्तन की बात कही गई थी. 20 महीने बीत जाने के बाद भी कांग्रेस फुल टाइम प्रभारी नियुक्त नहीं कर पाई है.
*17* बजट 2023:5% के बाद 20% है टैक्स रेट, टैक्सपेयर्स को राहत देने के लिए टैक्स स्लैब में बड़े बदलाव की तैयारी!
*18* विश्व बैंक ने कहा – 2023 में वैश्विक अर्थव्यवस्था रह सकती है मंदी के करीब, ग्रोथ रेट के अनुमान को घटाकर किया 1.7%
*19* सकट चौथ पर दिखाई दिया चांद, महिलाओं ने चंद्रदेव को अर्घ्य देकर तोड़ा व्रत
*20* पहला वनडे: फॉर्म में लौटे रोहित-विराट, उमरान ने तीन विकेट झटके, भारत ने श्रीलंका को 67 रन से हराया
*21* रोहित शर्मा ने जीता दिल, 98 रनों पर ‘मांकडिंग आउट’ हो गए थे दासुन शनाका, लेकिन भारतीय कप्तान ने वापस ली अपील।
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments