महेंद्रगढ़ से बाबा जयरामदास धाम पाली तक पद यात्रा

महेंद्रगढ़,15 जनवरी(शैलेन्द्र सिंह)
नगर के करेलिया बाजार में स्थित बाबा जयराम धर्मशाला से बाबा की पैदल ध्वजा यात्रा मेहता मेडिकल हॉल की ओर से आयोजित की गई जिसे प्रातः 10 बजे महेंद्रगढ़ के नगरपालिका प्रधान रमेश सैनी,पार्षद कविता सोनी व अश्वनी सोनी उर्फ आशी के द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए बाबा की भगत अर्चना मेहता एवं कुसुम मेहता ने बताया कि बाबा जयराम दास महाराज की यह पैदल ध्वजा यात्रा करेलिया बाजार में स्थित जयराम धर्मशाला से चलकर आज़ाद चौक, बाला जी चौक ,विश्वकर्मा चौक, राव तुलाराम चौक से फ्लाईओवर होते हुए पाली में स्थित बाबा जयराम दास धाम पहुंची ।इस ध्वजा यात्रा में बाबा के 151 भगत अपने हाथों में बाबा के झंडे लेकर डीजे के साथ बाबा की मस्ती में झूमते और नाचते हुए चल रहे थे।धार्मिक प्रवक्ता अमरसिंह सोनी ने बताया कि पाली धाम स्थित बाबा जयरामदास के मंदिर में पहुंचकर सभी भक्तों ने अपनी-अपनी ध्वजा बाबा को चढ़ाई और उनसे आशीर्वाद लिया।
उन्होंने बताया कि आगामी 17 जनवरी मंगलवार को हैदराबाद प्रवासी नौबता वाला परिवार की ओर से  महेंद्रगढ़ के करेलिया  बाजार में स्थित बाबा जयरामदास धर्मशाला में ही बाबा के विशाल जागरण एवं भंडारे का आयोजन भी  किया जा रहा है। जिसमें  17जनवरी को प्रातः 11:15 बजे से दोपहर 3:15 बजे तक बाबा का प्रसाद वितरण होगा तथा सायं 7:15 बजे से बाबा की इच्छा तक रात्रि जागरण भी किया जाएगा।
आज निकाली गई बाबा की इस पैदल ध्वजा यात्रा के अवसर पर श्री गोपेश मेहता ,विवेक मेहता, सुभाष गुप्ता ,कैलाश पाल वाले, दिनेश मेहता, ममता राजस्थानी, निशू मेहता ,मीना ,अनीता, सोनिया अग्रवाल ,लक्की मेहता सहित सैकड़ों की संख्या में स्त्री- पुरुष और बच्चे भी शामिल थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top