Monday, December 23, 2024
Homeक्राइममालिक-नौकर किन्नर की हत्या में गिरफ्तार

मालिक-नौकर किन्नर की हत्या में गिरफ्तार

दिल्ली,15जनवरी(मिहीर यादव)।
दिल्ली पुलिस ने दक्षिण पूर्वी जिले के सनलाइट कॉलोनी थाना क्षेत्र इलाके में किन्नर की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान सोनू कुमार(20) और हिमांशु कुमार(21) के रूप में हुई है. मृतक किन्नर की पहचान अभिषेक तोमर उर्फ मीनाल(22 वर्षीय) के रूप में हुई है. मामले की जानकारी देते हुए रविवार को डीसीपी साउथ ईस्ट ईशा पांडे ने बताया कि जिले के सनलाइट कॉलोनी थाना पुलिस को 11 जनवरी को एम्स अस्पताल से अभिषेक तोमर उर्फ मीनाल नाम के किन्नर के मौत के संबंध में एमएलसी मिली थी. जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस टीम अस्पताल पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. जांच के लिए क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया.
जांच के दौरान पुलिस को दो आरोपियों के बारे में पता चला. पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी हिमांशु और सोनू को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपी हिमांशु ने बताया कि वह मृतक मीनाल के हरी नगर आश्रम स्थित फ्लैट पर अक्सर जाया करता था. मृतक हिमांशु से उसके रिश्ते के बारे में उसके पिता को बताने का धमकी देकर पैसे की मांग कर रहा था. जिसके बाद आरोपी हिमांशु ने उसे रास्ते से हटाने का फैसला लिया. उसने अपने पिता के शॉप में काम करने वाले सोनू को इस क्राइम के लिए तैयार किया और इसके बदले में सोनू को अच्छा मोबाइल दिलाने का वादा किया. दोनों 10 जनवरी को मृतक मीनाल के फ्लैट पर पहुंचे और उसको चाकू मारकर फरार हो गए. जिसके बाद मीनाल को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जांच में सामने आया है कि हिमांशु ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा है जबकि सोनू हिमांशु के पिता के स्पेयर पार्ट शॉप में काम करता है. दक्षिण पूर्वी जिले के सनलाइट कॉलोनी थाने की पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments