एसीपी ने की दोस्त की पत्नी से छेड़छाड़

औरंगाबाद,16जनवरी(क्राइम ब्यूरो)।
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में दोस्ती को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि सिटी क्राइम ब्रांच के एसीपी विशाल धूमे ने नशे की हालत में दोस्त की पत्नी से छेड़छाड़ की. इतना ही नहीं उसका अपने पति से भी झगड़ा हुआ करता था. इस घटना से औरंगाबाद शहर की पुलिस में हड़कंप मच गया है.
सिटी चौक थाने में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक शनिवार देर रात क्राइम ब्रांच के एसीपी विशाल धूमे एक होटल पहुंचे थे. होटल में शराब पीने के दौरान उसकी मुलाकात वहां एक दोस्त से हो गई. वह दोस्त अपनी पत्नी के साथ आया था.

इसके बाद दोनों के बीच शराब पीने के बाद हुई बातचीत में एसीपी विशाल धूमे ने अपने दोस्त से कहा कि उनके पास कार नहीं है. इसलिए उसे लिफ्ट देकर घर छोड़ दें. शहर का एसीपी होने के नाते दोस्त ने विशाल को कार में पिछली सीट पर भी बिठा दिया.

पीड़ित का कहना है कि उसकी पत्नी कार की अगली सीट पर बैठी थी, तभी विशाल धूमे पत्नी की पीठ पर हाथ फेरने लगे. एसीपी की हरकत देख वह और उनकी पत्नी डर गए. इसके बाद विशाल ने कहा कि उन्हें वॉशरूम जाना है. इसके बाद विशाल अपने बेडरूम के अटैच्ड वॉशरूम में जाने लगा.

विरोध करने पर एसीपी ने गुंडागर्दी की और मारपीट की. इस दौरान कुछ लोग मामला सुलझाने पहुंचे तो एसीपी ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी. इसके बाद महिला ने देर रात पुलिस को फोन कर सूचना दी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.

वहीं, पीड़ित पति-पत्नी सिटी चौक थाने पहुंचे और आरोपी एसीपी विशाल धूमे के खिलाफ तहरीर दी. मामला दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया. सिटी सीपी डॉ. निखिल गुप्ता (City CP Dr. Nikhil Gupta) ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

उधर, मामला सामने आते ही शिवसेना नेता अंबादास दानवे सिटी चौक थाने पहुंचे. उन्होंने कहा कि अगर जनता का रक्षक भक्षक बन गया तो आम आदमी का क्या होगा? उन्होंने एसीपी विशाल धूमे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. धूमे जैसे अधिकारी पुलिस बल को बदनाम करते हैं.

भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष चित्रा वाघ भी थाने पहुंचीं. मामले को लेकर पुलिस कर्मियों से बात की. बाद में चित्रा ने कहा कि ऐसे पुलिसकर्मियों की वजह से सभी पुलिसकर्मी बदनाम हैं. ऐसे पुलिस अधिकारी को निलंबित किया जाना चाहिए.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top