कानपुर,16जनवरी (आईएएनएस)|
कानपुर पुलिस ने पनकी इलाके में एक शिक्षण संस्थान के निदेशक पर नौकरानी से दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया है। पनकी निवासी प्रहलाद बाजपेयी इलाके के एक इंटर कॉलेज का संचालक है। पुलिस के मुताबिक, पीड़िता बाजपेयी के घर में नौकरानी का काम करती है। पीड़िता ने जांचकर्ताओं को बताया कि रविवार को जब वह काम करने के लिए बाजपेयी के घर पहुंची तो उनकी पत्नी घर पर नहीं थी। बाजपेयी ने उससे चाट बनाने को कहा तो वह रसोई में चली गई।
इसी दौरान बाजपेयी ने उसे अपने कमरे में खींच लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। बाजपेयी ने पीड़िता को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। पुलिस ने कहा कि उसने पीड़िता को 2,500 रुपये भी दिए और अपना मुंह बंद रखने को कहा।
एसीपी पांकी निशंक शर्मा ने बताया कि महिला की शिकायत पर स्कूल संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। एसीपी ने कहा, पुलिस की एक टीम ने उसके घर पर छापा मारा, लेकिन वह घर नहीं मिला। फरार आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।