महेन्द्रगढ़,17जनवरी(शैलेन्द्र सिंह)।
उपमंडल के गांव देवास निवासी ऑडिटर देवेंद्र यादव की माता जी का स्वर्गवास हो गया।
उनकी माता श्रीमती रामदेई का 83 वर्ष की उम्र में सोमवार अल सुबह निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार गावं में फार्महाउस पर किया गया । उनके बेटों ने उन्हें मुखाग्नि दी । रामदेई धार्मिक प्रवृत्ति की मिलनसार महिला थी। वे अपने पीछे भरापूरा परिवार जिसमें तीन बेटे रमेश, नत्थुराम, देवेंद्र तथा बेटी बिमला को छोड़ गई हैं।
स्व. रामदेई जी केअंतिम संस्कार में गांव के समस्त लोग व क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे।