नोएडा,17 जनवरी(क्राइम ब्यूरो)।
नोएडा में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है सेक्टर-5 हरौला में करीब 5 महीने का शिशु नाले में मिला है। दरअसल, नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी और कर्मचारी नाले की सफाई करवा रहे हैं। इसी दौरान मंगलवार की सुबह नाले की सफाई करते समय करीब 6 महीने का शिशु नाले में मिला। मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस और सरकारी अस्पताल को दी गई। सूचना मिलने के बाद शिशु को अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने शिशु को मृत घोषित कर दिया। इस मामले में सुपरवाइजर की शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
सफाई करते समय मिला शिशु का शव
फेस-1 थाना प्रभारी ने बताया कि मंगलवार की सुबह नोएडा प्राधिकरण की टीम नाले की सफाई कर रही थी। मौके पर प्राधिकरण के सुपरवाइजर भी मौजूद थे। नाले की सफाई करते समय कर्मचारियों को एक करीब 6 महीने का शिशु नाले में मिला। मामले की जानकारी पुलिस और सरकारी अस्पताल को दी गई।