गाजियाबाद,17जनवरी,(आईएएनएस)| गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार को एक मर्सिडीज में आग लग गई। कार से धुंआ निकलते देख मर्सिडीज में बैठे लोग गाड़ी का दरवाजा खोलकर बाहर आ गए। देखते ही देखते कार के इंजन वाला हिस्सा धू-धू कर जलने लगा। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। जिसके बाद टीम ने आधे घंटे में आग पर काबू पाया। हादसा मंगलवार दोपहर को दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर गाजियाबाद के लालकुआं के पास हुआ। काले रंग की मर्सिडीज दिल्ली से गाजियाबाद की तरफ आ रही थी। अचानक इंधन से धुआं निकलने लगा। तुरंत ड्राइवर ने कार रोक दी। उसके बाद अंदर बैठे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इतने में आग धधक उठी।
सूचना मिलते फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। उसके बाद आग को बुझाया जा सका। इस घटना में गाड़ी के बोनट वाला हिस्सा बुरी तरह से डैमेज हो गया है। गाड़ी को जलते देख मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। कुछ लोगों ने जलती हुई कार का वीडियो भी बनाया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी गाजियाबाद राहुल पाल ने बताया कि फायर फाइटर्स समय रहते मौके पर पहुंच गए। दमकल की एक गाड़ी ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया है। इसमें कोई जनहानि नहीं है। आग बुझाए जाने के बाद क्रेन बुलवाकर कार को रोड के साइड खड़ी करवाया गया, ताकि यातयात बाधित न हो सके। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते इंजन में आग लगी है। उधर, इतनी लग्जरी और महंगी गाड़ी में भी आग लगने की घटना से लोग इसकी विश्वसनीयता पर सवाल उठा रहे हैं।