बिलासपुर,17जनवरी(क्राइम ब्यूरो)।
घर के भीतर कमरे में मिली विवाहिता की संदिग्ध लाश के मामले में सिविल लाइन पुलिस ने चंद घण्टो में ही गुत्थी को सुलझा लिया है, जिसमें मृतिका का जेठ थी हत्यारा निकला है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि सत्या सिंह पति पीटर सिंह 21 वर्ष की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में इंदु चौक के पास स्थित घर के कमरे में हो गई है।
घर के भीतर कमरे में मिली विवाहिता की संदिग्ध लाश के मामले में सिविल लाइन पुलिस ने चंद घण्टो में ही गुत्थी को सुलझा लिया है, जिसमें मृतिका का जेठ ही हत्यारा निकला है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली।
पुलिस मामले में मौके पर पहुँची और जांच में जुट गई, जिसमें प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लगने पर हत्या की आशंका से प्रारम्भिक जांच शुरू की गई क्योंकि मृतिका अपने कमरे में थी और उसके चेहरे, शरीर में चोट के निशान थे, पूछताछ में पता चला कि मृतिका का पति नागपुर गया है, वही पति पर शक की शुई गई कि कही उसने तो हत्या नही की, तमाम पहलुओं पर पुलिस जांच में जुट गई और मृतिका के पति से संपर्क में जुट गई, इसी बीच पुलिस को पता चला कि बीती रात मृतिका का जेठ प्रकाश सिंह शराब के नशे में घर पहुँचा था और मृतिका के कमरे में घुसकर अंदर से सिटखनी बंद कर विवाद कर रहा था, जिसके बाद आरोपी जेठ कमरे से निकलकर अपने कमरे में चला गया, जैसे ही इस बात की जानकारी पुलिस को मिली उसने आरोपी जेठ प्रकाश को कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू की जिसने पहले तो गुमराह किया फिर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली, जिसने पुलिस को बताया वह शारिरीक संबंध बनाने में जब असफल हुआ तो उसने मुंह दबाकर मृतिका की हत्या कर दी। मामले में आरोपी जेठ को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
पति की गैरमौजूदगी का फायदा उठाने पहुँचा था आरोपी
आरोपी प्रकाश सिंह की पत्नी 4-5 महीने से उसे छोड़कर चली गई है, जिससे वह नशे में रहता था और जैसे ही उसका छोटा भाई पीटर पत्नी को अकेली छोड़कर नागपुर के लिए निकला उसका फायदा उठाकर आरोपी मृतिका के पास अपनी इच्छा पूरी करने पहुँच गया, लेकिन मृतिका ने इसका विरोध किया और आरोपी जेठ पर नाखून से हमला भी किया लेकिन आरोपी ने मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी।
मृतिका 10 दिन पहले लौटी थी मायके से…
पुलिस पूछताछ में जानकारी मिली है कि मृतिका अपने ससुराल से खुश नही थी जो अपने मायके चली गई थी, 10 दिनों पहले ही उसका पति उसे मायके से लेकर आया था और अब उसकी मौत हो गई।