Monday, December 23, 2024
Homeहरियाणाबार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि प्रोफेसर रामविलास शर्मा...

बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि प्रोफेसर रामविलास शर्मा ने की ₹11 लाख रुपए देने की घोषणा

महेंद्रगढ़,18 जनवरी(शैलेन्द्र सिंह)।  स्थानीय बार एसोसिएशन महेंद्रगढ़ में बार की नई कार्यकारिणी का शपथ समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे हरियाणा भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व शिक्षामंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। शपथ ग्रहण समारोह में बार के प्रधान राजीव यादव, उप प्रधान नर्सिंग यादव, सचिव सुबोध शर्मा, सहसचिव प्रदीप यादव, कैशियर राहुल यादव को पीओ दलबीर सिंह शेखावत व एपीओ आलोक खैरवाल ने पद व गोपीनियता की शपथ दिलवाई।

नई बार कार्यकारणी ने बार  को आश्वस्त किया कि वे अपनी जिम्मेवारी का पूरी ईमानदारी व मेहनत के साथ निर्वाह करेंगे। कार्यक्रम में पूर्व शिक्षामंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि वे व उनका पुत्र गौतम शर्मा महेन्द्रगढ़ बार के मेम्बर है। उनका महेंद्रगढ़ बार से विशेष लगाव है। क्योंकि उनकी राजनैतिक में महेंद्रगढ़ बार के अधिकांश मेरे साथी अधिवक्ताओं का मेरे सहयोग में बहुत बड़ा साथ रहा है। पूर्व शिक्षामंत्री प्रो. श्री शर्मा ने महेंद्रगढ़ बार को 11 लाख रूपये का अनुदान देने की घोषणा के साथ ही कहा की उन्होंने उनके मंत्री काल में लगभग 75 लाख रूप्ये का अनुदान महेंद्रगढ़ बार में दिया था। पूर्व शिक्षामंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि भगवान के बाद किसी भी व्यक्ति को उसका हक दिलवाने के लिए अधिवक्ता को कानून में सबसे बड़ा व्यक्ति माना गया है। क्योंकि जज के सामने पीड़ित व्यक्ति का पक्ष रखने के लिए अधिवक्ता ही होता है। उन्होंने अधिवक्ताओं से आह्वान किया कि वे न्याय से वंचित गरीब कुचले लोगों को प्राथमिकता के आधार पर कम फीस में न्याय दिलवाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता केवल वायदों के निस्तारण तक सीमित नहीं है। अपितू समाज में शांति व्यवस्था में अधिवक्ता का बहुत बड़ा रोल होता है। बार में पहुंच सभी लोगों का बार प्रधान राजीव यादव ने आभार व धन्यवाद किया। कार्यक्रम में मंच का संचालन बार के पूर्व प्रधान रविंद्र यादव ने किया जबकि वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मबीर यादव, पंचायत समिति के पूर्व चैयरमेन व वरिष्ठ अधिवक्त इंद्रपाल बोहरा ने पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा द्वारा उनके मंत्री काल में दिए गए 75 लाख रूपये के सहयोग व फैमिली कोर्ट की स्थापना के लिए आभार प्रकट किया। बार में पहुंचने पर पूर्व शिक्षा मंत्री रामिबलास शर्मा का फूल माला व पगडी पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। बार के शपथ ग्रहण समारोह में जेएमआइसी मंजीत पाल सिंह, जेएमआइसी सोहल लाल मलिक, एसडीएम हर्षित कुमार, तहसीलदार नवजोत कौर के अलावा वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश मेहता, मदन सिंह शेखावत, बलबीर सिंह शेखावत, कनीना बार प्रधान ओमप्रकाश रामबास, महेंद्र यादव पालड़ी, रेखा यादव एडवोकेट, अशोक शेखावत, सुंदर लाल गुर्जर, सीबी दीिक्षत,न.पा प्रधान रमेश सैनी,संदीप रिवासा,  धर्मेंद्र सुरजनवास, सुरेंद्र रिवासा, कुलदीप सैनी, जिम्मी चौधरी, विनोद तंवर, चंद्रदीप, मनोरमा यादव, अजनेश यादव, सुमन कुमारी, ज्योति गर्ग, सुनीता सिंह, सीवी यादव सहित भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments