Thursday, December 19, 2024
HomeनॉलेजWhat is a black box?

What is a black box?

❓ What is a black box?
English & Hindi
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

🧰Black box is called ‘Flight Data Recorder’ in technical term. The black box is the same device that records all the activities on the airplane during the flight.

🧰There are two black boxes in a plane. One is on the front and one is on the back. In these, every little thing of the flight is recorded. After a crash, based on the information in this box, the events that lead to the accident are reconstructed.

🧰It is made of titanium and hence survives even after a crash.

🧰Initially it was called by the name of ‘Red Egg’ due to its red colour. In the early days, the inner wall of the box was kept black, probably because of this it was named Black Box.

😔The black box of the Yeti Airlines plane that crashed in Pokhara on Sunday,15jan.2023 in Nepal has been found. It is believed that now it will be possible to know why this accident happened and what was the reason for it.

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

❓क्‍या होता है ब्‍लैक बॉक्‍स⁉️

🧰ब्‍लैक बॉक्‍स को तकनीकी शब्‍द में ‘फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर’ कहते हैं। ब्‍लैक बॉक्‍स वही उपकरण होता है जो फ्लाइट के दौरान एरोप्‍लेन पर सभी गतिविधियों को रेकॉर्ड करता है।

🧰एक प्‍लेन में दो ब्‍लैक बॉक्‍स होते हैं। एक आगे की तरफ होता है और एक पीछे की तरफ होता है। इनमें फ्लाइट की हर छोटी से छोटी बात रेकॉर्ड होती है। क्रैश के बाद इस बॉक्‍स में मौजूद जानकारियों के आधार पर उन घटनाक्रमों को फिर से जोड़ा जाता है जो हादसे की वजह होते हैं।

🧰यह टिटैनियम का बना होता है और इसलिए क्रैश के बाद भी बच जाता है।

🧰शुरुआत में इसके लाल रंग के कारण ‘रेड एग’ के नाम से पुकारा जाता था. शुरूआती दिनों में बॉक्स की भीतरी दीवार को काला रखा जाता था, शायद इसी कारण इसका नाम ब्लैक बॉक्स पड़ा.

😔नेपाल (Nepal) में रविवार 15 जनवरी 2023को यति एयरलाइंस (Yeti airlines) का जो प्‍लेन पोखरा में क्रैश (Pokhara Plane Crash) हुआ है, उसका ब्‍लैक बॉक्‍स (Black Box) मिल गया है। माना जा रहा है कि अब यह बात सामने आ सकेगी कि आखिर यह हादसा क्‍यों हुआ और इसकी क्‍या वजह थी।
 
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments