Monday, December 23, 2024
Homeहरियाणामहावीर पहलवान व शिव कुमार यादव का एचएसईबी यूनिट महेंद्रगढ़ ने किया...

महावीर पहलवान व शिव कुमार यादव का एचएसईबी यूनिट महेंद्रगढ़ ने किया सम्मान

महेन्द्रगढ़,18 जनवरी(शैलेन्द्र सिंह)। आज  कुराहवटा रोड बिजली बोर्ड के प्रांगण में महावीर पहलवान को राज्य उप महासचिव हरियाणा कर्मचारी महासंघ व शिव कुमार यादव को राज्य सहायक प्रेस सचिव एचएसईबी यूनियन में मनोनीत किए जाने पर पगड़ी व फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया।जिसकी अध्यक्षता मनोज कुमार AFM  यूनिट सचिव व मंच संचालन यूनिट प्रधान सत्यवान यादव ने किया।इसमें सभी यूनिट व सब यूनिट के पदाधिकारी और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
अपने संबोधन में महावीर पहलवान ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी महासंघ ने सरकार के खिलाफ आंदोलन को तेज करते हुए 20 जनवरी को हिसार कमिश्नरी पर प्रदर्शन करके कमिश्नर महोदय को 5 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन दिया जाएगा।
इस कड़ी में शिव कुमार यादव नवनियुक्त राज्य सहायक सचिव एचएसईबी यूनियन व जिला प्रधान हरियाणा कर्मचारी महासंघ ने कहा कि आने वाली 17 फरवरी को गुडगांव कमिश्नरी पर भारी संख्या में प्रदर्शन करके कमिश्नर के माध्यम से सरकार को ज्ञापन दिया जाएगा।
यूनिट प्रधान सत्यवान यादव व यूनिट सचिव मनोज यादव ने कहा कि महेंद्रगढ़ डिवीजन की तरफ से ज्यादा से ज्यादा संख्या में कर्मचारी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।
इस अवसर पर सिटी प्रधान सतीश लांबा, सबअर्बन प्रधान अनिल यादव, सचिव दीपक यादव, बुचावास सबडिवीजन प्रधान सिकंदर यादव, सचिव अजीत यादव, कैशियर रविन्द्र फोरमैन,  प्रवीन एलडीसी, नवीन लखेरा लाइनमैन, लक्ष्मण एलडीसी, श्रीकांत लाइनमैन, प्रवीण लाइनमैन, सुरेन्द्र लाइनमैन, जितेंद्र जेई, राजेंद्र जेई, भूपेंद्र एलडीसी, दीपक लाइनमैन, अंकित आसोदिया,धीरज यादव, विजय यादव, संदीप SA, अनिल SA, रवि SA, विजय खटाना, मनोज SA, संदीप सुरजनवास, दिनेश गुप्ता कैशियर, प्रवीण एडवाइजर, सुदेश गुर्जर एसडीसी, सुमित सैनी, सुनील एलडीसी, अशोक एलडीसी, संतलाल कैशियर अन्य कर्मचारी समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments