◆◆◆ 19 जनवरी ◆◆◆
1649 – इंग्लैंड नरेश ‘चार्ल्स प्रथम’ के ख़िलाफ़ मुकदमा शुरू
1668 – किंग लुईस चौदहवां तथा सम्राट लियोपेल्ड प्रथम ने स्पेन के बंटवारे को लेकर समझौते पर हस्ताक्षर किये
1839 – ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने यमन के शहर अदन को जीत लिया
1910 – जर्मनी तथा बोलिविया के वाणिज्यिक तथा दोस्ताना समझौता समाप्त
1920 – अलेक्जेंडर मिलरैंड ने फ्रांस में सरकार का गठन किया
1921 – मध्य अमेरिकी देशों कोस्टारिका, ग्वाटेमाला, होंडुरस तथा अल सल्वाडोर ने समझौते पर हस्ताक्षर किये
1795 – फ्रांसीसी फ़ौजों ने हॉलैंड को तबाह किया
1812 – बेलिंगटन के ड्यूक के नेतृत्व में स्पेन ने कई महत्त्वपूर्ण शहरों पर कब्ज़ा किया
1918 – बोलेविको ने पेट्रोगाड स्थित संविधान सभा को भंग कर दिया
1927 – ब्रिटेन ने अपनी सेना को चीन भेजने का निर्णय लिया
1938 – जनरल फ्रांसिस्को फ्रैंको के समर्थक सैनिकों ने बार्सीलोना और वैलेसिया शहरों पर बमबारी की, जिससे 700 व्यक्ति मारे गए
जनरल मोटर्स ने डीजल इंजन का बड़े स्तर पर उत्पादन शुरू किया
1941 – ब्रिटेन की सेना ने अफ्रीकी देश सूडान के कसलफ पर कब्जा किया
1942 – ‘द्वितीय विश्वयुद्ध’ के दौरान जापान ने बर्मा (वर्तमान म्यांमार) पर कब्ज़ा किया
1945 – सोवियत सेनाओं ने द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान पोलैंड की लोद्ज यहूदी बस्ती को नाज़ी पहरे से आज़ाद कराया
1949 – कैरेबियाई देश क्यूबा ने इजरायल को मान्यता दी
1956- सूडान अरब लीग का नौंवा सदस्य बना
1960 – अमेरिका और जापान के बीच आपसी सुरक्षा समझौता
1966 – इंदिरा गाँधी भारत की तीसरा प्रधानमंत्री चुनी गई
1974 – चीन ने सोवियत संघ के एक राजनयिक सहित पाँच लोगों को जासूसी के आरोप में देश से निष्कासित कर दिया
1975- हिमाचल प्रदेश में भूकंप आया
1977 – समुद्र तटों के लिए प्रसिद्ध मिआमी शहर में पहली बार बर्फ़ गिरी
1981 – अमेरिकी तथा ईरान के बीच समझौते के तहत 52 अमेरिकी बंधकों को रिहा किया गया
1986 – पहला कम्प्यूटर वायरस ‘सी.ब्रेन’ सक्रिय किया गया
1992 – इज़रायल के प्रधानमंत्री ‘चितजाक मीर’ की मिली-जुली सरकार ने संसद में बहुमत खो दिया
1994 – परिवहन विमान पर हमले के बाद सरायेवो से लोगों को बाहर निकालने का काम राष्ट्रसंघ अधिकारियों ने स्थगित दिया
1995 – चेचन्या के अलगाववादी राष्ट्रपति भवन से भाग निकले और रूसी तोपख़ाने ने उसे नष्ट कर दिया
2001 – तालिबान पर सुयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंध प्रभावी
2002 – पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ़ ने किसी भी ग़ैर-पाकिस्तानी आतंकवादी पाकिस्तान में होने से इन्कार किया
2003 – मिस्र ने इस्रायल पर हमले रोकने संबंधी अपने प्रस्ताव के बारे में काहिरा में होने वाली बातचीत के लिए फ़िलिस्तीनी गुटों को आमंत्रित किया
2004 – हिमाचल प्रदेश में चम्बा ज़िले के गरौला गांव में एक बस के नदी में गिर जाने से 21 लोग मरे
19 जनवरी
2005 – सानिया मिर्ज़ा लॉन टेनिस के ‘आस्ट्रेलिया ओपन’ के तीसरे दौर में पहुँचने वाली पहली भारतीय महिला बनीं
2008- सार्वजनिक क्षेत्र की ‘पेट्रोलियम कंपनी’ ‘इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन’ ने ‘ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल इंडिया’ के साथ समझौता किया
श्रीलंका की सेना ने उत्तरी इलाके में हुए संघर्ष में उग्रवादी संगठन लिट्टे के 31 उग्रवादी मार गिराये
2009- झारखण्ड में राजनीतिक अनिश्चितता को समाप्त करते हुए केन्द्रीय कैबिनेट ने ‘राष्ट्रपति शासन’ लगाने का निर्णय किया
‘सूर्यशेखर गांगुली’ ने ‘पार्श्वनाथ शतरंज ख़िताब’ जीता
2010- पश्चिम बंगाल बिहार और उड़ीसा ने बीटी बैंगन का विरोध किया
2013 – स्काटलैंड के ग्लेन कोए में हिमस्खलन में चार पर्वतारोहियों की मौत
- जन्म
1920 – ज़ेवियर पेरिज डी कुईयार – संयुक्त राष्ट्र संघ के पाँचवें महासचिव
1736 – स्कॉटिश आविष्कारक ‘जेम्स वाट’
1809 – लेखक ‘एडगर एलन पो’
1898 – विष्णु सखाराम खांडेकर – साहित्यकार
1935 – सौमित्र चटर्जी – अभिनेता
1855 – जी. सुब्रह्मण्यम अय्यर – पत्रकार, बुद्धिजीवी- निधन
1597 – मेवाड़ के राजपूत राजा राणा प्रताप सिंह
1905 – देवेन्द्र नाथ टैगोर (ठाकुर)- नोबेल पुरस्कार विजेता रबीन्द्रनाथ ठाकुर के पिता और भारतीय चिंतक, विचारक
1990 – आचार्य रजनीश- भारतीय विचारक और धर्मगुरु
1995 – उपेंद्रनाथ अश्क- हिन्दी साहित्यकार
2010 – के. एस. अशवाथ, अभिनेता
2012 – एंथनी गोंज़ाल्विस – संगीतकार
2015 – रजनी कोठारी- राजनीतिक विचारक एवं लेखक