Tuesday, December 17, 2024
Homeखेलपहले वनडे में भारत की संघर्षपूर्ण जीत

पहले वनडे में भारत की संघर्षपूर्ण जीत

हैदराबाद,18 जनवरी(खेल ब्यूरो)।
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 12 रन से रोमांचक जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट पर 349 रन बनाए थे. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 49.2 ओवर में 337 रनों पर ऑलआउट हो गई. गिल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. भारतीय टीम ने शुरुआती 6 विकेट आसानी से झटके हुए न्यूजीलैंड की टीम को बैकफुट पर धकेल दिया था.
न्यूजीलैंड की टीम एक समय 131 रन पर छह विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी. ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया इस मैच को आसानी से जीत लेगी, लेकिन यहां से माइकल ब्रैसवेल और मिचेल सैंटनर ने पारी को संभाला. दोनों ने सातवें विकेट के लिए 102 गेंद पर 162 रनों की साझेदारी की. सैंटनर 45 गेंद पर 57 रन बनाकर आउट हुए. आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 20 रन बनाने थे. ब्रैसवेल ने शार्दुल ठाकुर की पहली गेंद पर छक्का लगाया दिया. शार्दुल ने फिर एक वाइड फेंकी. उसके बाद अगली गेंद पर उन्होंने ब्रैसवेल को एलबीडब्ल्यू कर दिया और टीम इंडिया जीत गई. ब्रैसवेल ने 78 गेंद पर 140 रन बनाए.
भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो मोहम्मद सिराज ने 4, कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट लिया. मोहम्मद शमी और हार्दिक पंड्या ने एक-एक विकेट अपने नाम किया. इससे पहले टीम इंडिया ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 349 रन बनाए. शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 208 रन की पारी खेली. शुभमन के अलावा रोहित शर्मा ने 34, सूर्यकुमार यादव ने 31, हार्दिक पांड्या ने 28 और वॉशिंगटन सुंदर ने 12 रन बनाए. विराट कोहली आठ और ईशान किशन पांच रन बनाकर आउट हुए. मेहमान टीम के लिए शिप्ली और डेरेल मिशेल ने 2-2 विकेट लिए.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments