महिला की हत्या में प्रेमी सहित दो आरोपी गिरफ्तार

गाजियाबाद,22जनवरी(क्राइम ब्यूरो)।
दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में पुलिस ने महिला की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है. महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके प्रेमी, प्रेमी के बेटे और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है. महिला का कत्ल कर इसे हादसे की शक्ल देने की कोशिश की गई थी. जांच में यह भी सामने आया कि प्रेमी ने हत्या करने से पहले महिला से संबंध भी बनाया था. दरअसल 17 जनवरी की रात को गाजियाबाद पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला धर्मकांटे के सामने इंडस्ट्रियल एरिया में जीटी रोड के किनारे घायल अवस्था में पड़ी हुई है. सिविल लाईन चौकी थाने की पुलिस ने महिला को एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उसे डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. मृतक महिला के पति अमृत द्वारा एक्सीडेंट से पत्नी की मृत्यु हो जाने के संबंध में कवि नगर थाने में तहरीर दी जिसके आधार पर तत्काल केस दर्ज कर जांच शुरू की गयी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सर्विलांस के आधार पर महिला की मौत का वास्तविक कारण दम घुटना सामने आया जो गला दबाने की वजह से हुआ था. इसके बाद मृतक महिला के पति और उसके गांव के लोगों से गहनता से पूछताछ की गई.पूछताछ के दौरान सामने आया कि मृतक महिला का गांव के ही रहने वाले चरण सिंह नाम के व्यक्ति के साथ अवैध संबंध था. पुलिस को यह भी पता चला कि मृतक महिला चरण सिंह के साथ अक्सर बाहर जाती रहती थी, जिसका मृतक महिला के परिजन और चरन सिंह के परिवार वाले विरोध करते थे. घटना के दिन भी चरण सिंह और महिला घटना स्थल के पास ही एक होटल में रुके थे.
वहीं से निकलकर चरण सिंह और उसके बेटे रोहित ने महिला को बहाने से अपनी गाड़ी में बैठाकर उसकी हत्या कर दी और उसके शव को सड़क पर फेंककर हत्या को सड़क दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की. इसके बाद चरण सिंह के बेटे रोहित ने अपने मित्र संदीप को मदद के लिए बुला लिया और वहां गुजर रहे एक गाड़ी वाले को रोककर आरोप लगाने लगा कि उसकी गाड़ी से महिला का एक्सीडेंट हुआ है. दोनों ने दूसरी गाड़ी के चालक को अपनी गाड़ी में बैठाकर जबरदस्ती यह कहलवा दिया कि उसकी गाड़ी से हादसा हो गया और इसका वीडियो भी बना लिया. लेकिन उनकी यह चालाकी काम नहीं आई. हत्या के इस केस में पुलिस ने महिला के प्रेमी चरण सिंह, उसके बेटे रोहित और रोहित के दोस्त संदीप को गिरफ़्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल वैगनआर कार को भी बरामद कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की गयी तो मुख्य आरोपी चरण सिंह ने बताया कि मेरा मृतक महिला के साथ पिछले 7-8 सालों से अवैध संबंध था जिस कारण मेरा परिवार और बेटा भी मुझसे नाराज रहते थे. आरोपी ने बताया कि मृतक महिला बीते कुछ दिनों से उससे एक मकान खरीदकर देने के लिए दबाव बना रही थी, जिसका पता मेरे बेटे रोहित को चला तो उसने कहा कि इसका इलाज करो वरना हम तुम्हें छोड़ देंगे. आरोपी ने आगे बताया कि इस पर हम दोनों (बाप-बेटे) ने महिला से छुटकारा पाने के लिए एक योजना बनाई जिसके तहत मैंने महिला को फोन कर गाजियाबाद आने के लिए कहा और 17 जनवरी को दोपहर के समय हम दोनों जीटी रोड औद्योगिक क्षेत्र के एक होटल में गये. वहां मैंने महिला के साथ अवैध संबंध बनाए और मेरा बेटा रोहित अपनी गाड़ी लेकर होटल के पास ही मौजूद रहा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top