महेंद्रगढ,21जनवरी(परमजीत सिंह)।
क्षेत्र के गांव भगड़ाना में रविवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नवनिुयक्त जिला पार्षद प्रमुख डॉ. राकेश उपस्थित थे।वहीं अध्यक्षता ग्राम की महिला सरपंच माया देवी द्वारा की गई।
इस मौके पर ग्राम के गणमान्य लोगों द्वारा मुख्य अतिथि डॉ राकेश कुमार का गांव में पहुंचने पर फूलमालाएं एवं पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव के लोगों द्वारा जो उन्हें मान सम्मान दिया है उसे वह हमेशा याद रखेंगे और गांव के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।
सरपंच माया देवी ने सौंपा मांग पत्र
इस मौके पर सरपंच माया देवी द्वारा एक मांग पत्र भी जिला पार्षद प्रमुख को सौपा गया। उन्होंने जहां गांव के लोगों से रूबरू होकर गांव में अधूरे पड़े विकास कार्यों को पूरा करवाने का आश्वासन भी दिया। मंच का संचालन कर्मचारी नेता महेंद्र सिंह द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान पार्षद संतोष पीटीआई, पूर्व सरपंच सतबीर सिंह, रणसिंह पंच, रोहतासा बोहरा, अधिवक्ता रणजीत सिंह, गजेसिंह, बशेश्सर शर्मा, रामेश्वर नम्बरदार, मा. अनिल यादव, अजमेर सिंह, मुन्नीलाल सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
