क्रिकेटर के एल राहुल बने सुनील शेट्टी के दामाद

न्यूज हरियाणा स्पेशल,23 जनवरी।
एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए हैं।

अथिया और केएल राहुल ने सोमवार, 23 जनवरी को खंडाला में शादी की. सेरेमनी को सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले में पूरा किया गया. ये पूरी तरह से प्राइवेट रखी गई थी. इस रॉयल वेडिंग में बॉलीवुड और स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के सितारों और कपल के करीबियों ने शिरकत की. अथिया शेट्टी के पिता और बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी मीडिया से मुलाकात करने बाहर आ गए हैं. उन्होंने पेस्टल पिंक कलर की धोती और कुर्ता पहना हुआ है. सुनील के साथ उनके बेटे अहान शेट्टी भी नजर आए. दोनों ने पैपराजी को मिठाई दी.
बॉलीवुड के फेमस एक्टर अनुपम खेर भी केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी में पहुंचे थे. मेहमानों की लिस्ट में उनका भी नाम था. नए जोड़े को आशीर्वाद देने अनुपम गए. इसके अलावा अथिया की दोस्त और स्टार किड्स कृष्णा श्रॉफ और अंशुला कपूर भी शादी का हिस्सा बनीं. कृष्णा, जैकी श्रॉफ की बेटी हैं और अंशुला, बोनी कपूर की.
अथिया और केएल राहुल इंटीमेट तरीके से शादी की. कपल की शादी में दोनों के परिवार और करीबी लोग ही शामिल हुए।

अथिया और केएल राहुल की शादी में शामिल होने के लिए क्रिकेटर ईशांत शर्मा पहुंचे थे. TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, अथिया शेट्टी और केएल राहुल सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले सात फेरे लिये।

केएल राहुल, उनकी फैमिली और करीबी लोग Radisson Hotel में ठहरे हुए थे. केएल राहुल की बारात इसी होटल से निकली. बारात करीब 2.30 बजे सुनील शेट्टी के घर पहुंची थी. सुनील शेट्टी, उनकी पत्नी और अथिया खंडाला वाले घर में थे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top